Bhagalpur News: एक्सप्रेसवे बनने से भागलपुर के लोगों का बचेगा समय, मात्र इतने घंटे में पहुंचेंगे पटना और बक्सर
Bhagalpur Expressway आम बजट 2024-25 में भागलपुर के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। इसके तहत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये देने का एलान किया। भागलपुर से बक्सर के बीच एक्सप्रेसवे बन जाने से पटना और बक्सर जाने में समय की बचत हो जाएगी। लोगों को यात्रा में आसानी होगी।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे से समृद्धि की नई राह खुलेगी। एक्सप्रेसवे भागलपुर से गुजरने वाले मुंगेर-मिर्जाचौकी एनएच-80, भागलपुर-हंसडीहा एनएच 133ई सहित तीन एनएच और मुंगेर से मिर्जाचौकी तक ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट फोरलेन से जुड़ जाएगा। इससे कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। भागलपुर में उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। व्यापार का विस्तार होगा। रोजगार का भी सृजन होगा।
एक्सप्रेसवे बनने से 3 घंटे में पटना तो 4 घंटे में बक्सर पहुंच जाएंगे
भागलपुर-बक्सर एक्सप्रेसवे (Bhagalpur Buxar Expressway) बनने से लोगों के समय की बचत होगी। पटना पहुंचने में तीन घंटे तो बक्सर पहुंचने में 4 घंटे लगेंगे।
इन शहरों के लोगों को होगा फायदा
बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे के बनने से बक्सर, रोहतास, भोजपुर, अरवल, गया जहानाबाद, नवादा, जमुई, शेखपुरा, बांका और भागलपुर के लोगों को फायदा मिलेगा। इसके लिए लोगों को 380 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। एक्सप्रेस वे के बनने से यह सफर मात्र चार घंटे में पूरी की जा सकेगी।Bihar News: बिहार के मुखिया और पंचायत सचिव के लिए राहत, टेंडर पर पुनर्विचार करेगी नीतीश सरकार; मंत्री ने किया एलानPatna News: पटना के दो फेमस इलाकों के बीच बनेगी फोरलेन सड़क, अगले महीने से शुरू हो सकता है काम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।