Bhagalpur Crime: '10 हजार दो और निकल जाओ', भागलपुर में पुलिस की वर्दी पहन चल रहा ठगी का खेल
भागलपुर के जीरोमाइल चौक के समीप फर्जी दरोगा बनकर दो युवकों ने कार चालक से 10 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस की वर्दी पहनकर आए युवकों ने चालक को गलत दिशा में गाड़ी लाने की बात कही इसके बाद कहा कि थाने चलना पड़ेगा। गाड़ी चालक उनकी बात सुनकर घबरा गया। फिर फर्जी दरोगा ने10 हजार रुपये की मांग की और पैसे मिलते ही उन्हें जाने को कह दिया।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। औद्योगिक थानाक्षेत्र के जीरोमाइल चौक के समीप परिवार के साथ सिलीगुड़ी जा रहे धनबाद के लोयाबाद निवासी अनिल साव से फर्जी दारोगा बन दस हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार की शाम सड़क के किनारे बुलेट बाइक लगाकर लंबी कद-काठी के दो युवकों में से एक ने एक्सयूवी कार को हाथ का इशारा देकर रोका। इस दौरान कार चालक को डांटते हुए कहा कि तुम इस रास्ते से कार कैसे ले जा रहे हो।
चालक द्वारा सही दिशा में गाड़ी ले जाने के बाद भी गलत दिशा में गाड़ी ले जाने की बाद कहकर खुद को फर्जी पुलिसवाले बताकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। युवक ने खुद को दारोगा बताते हुए कहा कि बड़े साहब बुलेट पर बैठे हैं, कार को कोतवाली परिसर स्थित ट्रैफिक थाने ले जाना होगा।इतना बोलने पर कार की अगली सीट पर बैठे अनिल साव घबरा गए। बोले हम परिवार के साथ सिलीगुड़ी जा रहे हैं। वहां से गंगटोक जाना है। इस पचड़े में हमें न फंसाएं। जो फाइन लेना है हम दे देते हैं, लेकिन फर्जी दारोगा बने युवक ने कहा कि गाड़ी तो पहले ट्रैफिक थाने ले जाना ही होगा।
इस पर अनिल साव ने पूछा कि थाना कहां है तो उनके द्वारा आठ किलोमीटर की दूरी बताई गई, जिसके बाद वह और घबरा गए। इस पर युवक ने कहा कि फाइन-चालान भरने के लिए डीटीओ कार्यालय जाना होगा। अनिल साव की मन:स्थिति भांप वह और दबाव बनाने लगा। जिसके बाद अनिल साव को बोला ठीक है दस हजार रुपये निकालिए। साहब को बोलते हैं, इस पर फर्जी दारोगा को बिना समय गवाएं तुरंत बैग से दस हजार रुपये निकालकर थमा दिया। जिसे लेकर फर्जी दारोगा बुलेट तक गया फिर वहीं से इशारा कर उन्हें जाने को कहा। इशारा मिलते ही कार चालक ने तेजी से गाड़ी आगे बढ़ा दी।
नवगछिया के परबत्ता थानाक्षेत्र स्थित अपने रिश्तेदार विजय प्रसाद को जब अनिल साव ने घटना की जानकारी दी तो वह समझ गए कि वह ठगी के शिकार हो गए। बाइपास की तरफ से आने वाली मुख्य सड़क की आवाजाही तो ओवरब्रिज होकर ही होती है। उन्हें फर्जी दारोगा बन दो ठगों ने ठगी का शिकार बना लिया। मामले में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की बात अनिल साव ने कही है।
बीड़ी पीते हो, तुम्हें जुर्माना लगेगा
एक फरवरी 2024 को तिलकामांझी थाने के सामने कहलगांव निवासी रामोतार साह से फर्जी दारोगा बन 21 सौ रुपये झटक लेने की घटना तो पुलिस को सकते में डाल दिया था। फर्जी दारोगा बन थाने के सामने वाली पान की दुकान पर भागलपुर उपचार कराने पहुंचे रामोतार साह को बीड़ी पीते देख कड़क आवाज में सड़क पर बीड़ी पीते हो, जुर्माना लगेगा बोल 21 सौ रुपये झटक लिए थे। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती यदि स्थानीय लोगों ने फर्जी दारोगा को दबोच ना लिया होता। फर्जी दारोगा हबीबपुर निवासी मुहम्मद साबिर था जिसने पुलिस को जेल भेजे जाने से पूर्व कई चौंकाने वाली जानकारी भी दी थी। उसने शहरी क्षेत्र में फर्जी दारोगा, फर्जी सीआइडी अफसर बन पुरुषों से रुपये और महिलाओं के जेवरात उतरवाने में शामिल अपराधियों के नामों की जानकारी दी।
एक फरवरी 2024 को तातारपुर थानाक्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने क्लीनिक और काजवलीचक जाने का रास्ता पूछा फिर गोली मार देने की धमकी देकर नूतन गुप्ता की चेन, टॉप्स और अंगूठी उतरवाकर भाग निकले थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सार्वजनिक जगह पर लघुशंका करने वाले किसान से लूट
30 सितंबर 2022 को लोदीपुर निवासी किसान सत्येंद्र मंडल से बड़ी पोस्ट ऑफिस से चंद कदम दूर रायल दरबार होटल के पास एक अच्छे डील-डौल वाले दो बदमाशों ने नाले में लघुशंका करते समय पीछे से कड़क आवाज में चौंका दिया था। सत्येंद्र मार्बल खरीदने एक लाख रुपये नकद लेकर आए थे। दुकान के अंदर जाने के पूर्व लघुशंका करने लगे, तभी पीछे से एक बदमाश ने कहा कि तुम सार्वजनिक जगह पर लघुशंका करते हो जुर्माना लगेगा। हम दारोगा हैं। इतना बोल किसान को गली में ले गया, जहां उसकी जेब में रखे एक लाख रुपये लेकर उसे डांट कर भगा दिया कि भागो नहीं तो गोली मार देंगे। जानते नहीं हो हम कौन हैं। घटना की बाबत जोगसर थाने में केस दर्ज कराया गया लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका।पुलिस पदाधिकारी बन कर चुके हैं ठगी
- 13 मार्च 2024 की दोपहर कश्मीरी शूट और अखरोट बेचने वाले कश्मीर के बारामूला निवासी अब्दुल गनी को फर्जी दारोगा बन अपराधी ने जेब से 83 सौ रुपये झटक कर चलते बने।
- 11 अक्टूबर 2022 को स्कूल पहुंचाने आई प्रियंका सिंह को बच्चे को अगवा करने की धमकी देकर दो शातिर मंगलसूत्र, हीरा जड़ित सोने की चेन, अंगूठी, टॉप्स उतरवा कर चलते बने थे।