Bhagalpur News: 25 हजार का इनामी छोटू यादव गिरफ्तार, जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में था शामिल
थाना क्षेत्र के शादीपुर हरिशपुर शादीपुर निवासी जिला के जिला के टॉप टेन अपराधी सूची में शामिल आयुष कुमार उर्फ छोटू यादव को एसआइटी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत बेलबड्डा थाना क्षेत्र के करथी गांव से गिरफ्तार किया है। कुख्यात आयुष कुमार उर्फ छोटू यादव हत्या लूट रंगदारी डकैती जैसे कई संगीत मामले भागलपुर के विभिन्न थानों में दर्ज है।
जागरण टीम, पीरपैंती (भागलपुर)। थाना क्षेत्र के शादीपुर हरिशपुर शादीपुर निवासी जिला के जिला के टॉप टेन अपराधी सूची में शामिल आयुष कुमार उर्फ छोटू यादव को एसआइटी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। यह 25 हजार की इनामी सूची में शामिल था।
पुलिस ने उसे झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत बेलबड्डा थाना क्षेत्र के करथी गांव से गिरफ्तार किया है। कुख्यात आयुष कुमार उर्फ छोटू यादव हत्या लूट रंगदारी डकैती जैसे कई संगीत मामले भागलपुर के विभिन्न थानों में दर्ज है। भागलपुर पुलिस को आयुष कुमार उर्फ़ छोटू यादव की लंबे समय से तलाश थी।
हत्या के आरोप में चल रहा था फरार
पिछले 11 वर्षों से छोटू यादव फरार चल रहा था। भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शादीपुर निवासी गोविंद रविदास को छोटू यादव ने चार-पांच अन्य लोगों के साथ पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।इस संबंध में मृतक की पत्नी बबीता देवी के फर्द बयान पर पीरपैंती थाना में कांड संख्या 146 / 21 के तहत मामला दर्ज करवाया गया था, जिसमे पुलिस गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी, परंतु इसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक भागलपुर के द्वारा 25 हजार की इनामी राशि घोषित की गई थी। इसकी गिरफ्तारी विशेष टीम के द्वारा गुप्त सूचना तथा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर गुरुवार की देर रात झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत बेलबड्डा थाना क्षेत्र के करथी गांव से गिरफ्तार किया गया।
वह गिरफ्तारी के डर से अपना ठिकाना बदल-बदलकर सीमावर्ती जिला एवं राज्य में छिप का रहता था। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके विरुद्ध पीरपैंती थाना में हत्या, रोड डकैती, हत्या का प्रयत्न एवं मारपीट के मामले में चार केस दर्ज है।छापेमारी में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर अमित रंजन के निगरानी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव शिवानंद सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल में डीआईयू प्रभारी पुलिस निरीक्षक मुरलीधर साह, डीआईयू मिथिलेश कुमार, सबौर थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, पीरपैंती थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, डीआईयू प्रमोद साह,डीआईयू सिकंदर कुमार,डीआईयू सुशील राज,अनि विक्रम कुमार आदि पुलिस बल के साथ शामिल थे।
यह भी पढ़ें -Bihar News: बीपीएससी ने 49 अभ्यर्थियों पर लगाया आजीवन प्रतिबंध, इस गलती की वजह से हुई कार्रवाईBihar Politics: कांग्रेस भी क्या कर रही है? बीच सभा में नीतीश कुमार ने याद दिला दिया गठबंधन धर्म
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।