Move to Jagran APP

Bhagalpur Latest News : पहुंच गया ओमिक्रन वायरस, लोगों को कर रहा कोरोना पाजेटिव, संख्या दो सौ के पास

Bhagalpur Latest News भागलपुर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिले में दो सौ के करीब लोग संक्रमित हो गए हैं। मरीजों को भर्ती के लिए अस्पताल में व्यवस्था दुरुस्त की गई है। लोग हुए सतर्क मास्क विटामिन की बिक्री बढ़ी।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Mon, 04 Jul 2022 07:23 AM (IST)Updated: Mon, 04 Jul 2022 07:23 AM (IST)
Bhagalpur corona virus news update:बढ़ता जा रहा कोरोना वायरस का संक्रमण

जागरण सवांददाता, भागलपुर। Bhagalpur corona virus news update: जिले में ओमिक्रन वायरस से लोग कोरोना पाजेटिव हो रहे हैं। पिछले दो सप्ताह से संक्रमण दर में तेजी आई है। कोरोना मरीजों की मौत भी हो रही है। लोगों में अब जहाँ संक्रमण के प्रति भय बढ़ रहा है वही स्वास्थ्य विभाग भी ज्यादा लोग टीका ले इसकी तैयारी कर रहा है। कोरोना जाच भी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। मास्क और विटामिन की बिक्री में भी इजाफा हुआ है।

सिविल सर्जन डा उमेश शर्मा ने कहा कि अभी ओमिक्रन वायरस से लोग कोरोना से पीड़ित हो रहे हैं, जो खतरनाक नही है। पिछले दो सप्ताह से पाजेटिव मरीज़ों की संख्या में बढोतरी हो रही है। लोगो को सावधानी बरतनी चाहिए। सदर अस्पताल में एक सौ बेड कोरोना मरीजो के लिए रखा गया है। ऑक्सीजन प्लांट है साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर भी है।

एमसीएच में एक मरीज भर्ती

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमसीएच वार्ड में शहर के हुसैनपुर का एक मरीज भर्ती है। इस वार्ड में तीन जून से अबतक कुल 23 कोरोना पाजेटिव को भर्ती किया गया है। ज्यादातर मरीज वार्डो से रेफर हैं। इनमे तीन मरीज की मौत भी हुई है। दो भागलपुर जिला और एक मुंगेर का मृतक शामिल है। 68 बेड पर ऑक्सीजन पॉइंट ओर सिलेंडर भी उपलब्ध है। कोरोना संक्रमितों को एंटीबायोटिक, इरिथ्रोमायोसिन, बी कम्प्लेक्स, जिंक दवा दी जा रही है।

जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश स्वास्थ्य केंद्रों के प्राभारियो को सिविल सर्जन ने दिया है। अभी प्रतिदिन करीब पांच हजार जाच किये जा रहे हैं। कहलगाँव अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डा विवेकानंद दास ने कहा कि प्रखंड के 28 पंचायतों में कोरोना जाच किया जा रहा है। प्रतिदिन तीन सौ से ज्यादा जाच किये जा रहे हैं। एंटीजन में पाजेटिव मिलने पर आरटीपीसीआर जाच की जाती है। नाथनगर रेफरल अस्पताल की प्रभारी डा अनुपमा सहाय ने कहा कि मरीजो के लिए 10 बेड रिजर्व किये गए हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा ऑक्सीमीटर आदि उपकरण है।

मेगा टीकाकरण आज

जिले में मेगा टीकाकरण सोमवार को किया जाएगा। अभीतक 37 लाख से ज्यादा लोगो का टीकाकरण किया गया है। इनमे दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 2010294 है। अभी दूसरा डोज नही लेने वालों की संख्या 34142 और बूस्टर डोज नही लेने वालों की संख्या 33 लाख के करीब है। स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम से बस्टर डोज लगवाने लिए फोन द्वारा सूचना भी दी जाती है।

मास्क और विटामिन की बिक्री बढ़ी

जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष घनशयाम दास कोटरीवाल में कहा कि मास्क, इरिथ्रोमायोसिन, विटामिन सी की 10 फीसद बिक्री बढ़ी है। जिन लोगो को सर्दी और खासी हो रही है वो सचेत हैं।

जिले में 31 मिले कोरोना पाजेटिव

25 जून को जिले में 17 कोरोना पाजेटिव मिलने के बाद रविवार को एक मुश्त 31 कोरोना पाजेटिव मिले हैं। शहर में 12 मिले हैं। वही पीरपैंती में पांच, नवगछिया, शाहकुंड, सुल्तानगंज, खरीक, गोपालपुर, सबौर, नाथनगर में एक-एक पाजेटिव मिले हैं। 15 स्वस्थ भी हुए।सिविल सर्जन उमेश शर्मा ने कहा कि जगदीशपुर प्रखंड में 19 पाजेटिव में 12 शहर के हैं। शहर के डॉक्टर्स कॉलनी में एक चिकित्सक के 31 वर्षिय पुत्र, आदमपुर की 31 वर्षिय महिला, लालुचक की महिला, अस्पताल का कर्मचारी, भीखनपुर, इशाकचक, बड़ी खंजरपुर, संतनगर में रहने वाला सहरसा का छात्र, पीरपैंती प्रखंड के बाखरपुर की महिला, नाथनगर एवम अन्य प्रखंडो में कोरोना पाजेटिव मिले हैं। जिले में अबतक 29153 लोग कोरोना से सनकर्मित हो चुके हैं। 28715 स्वस्थ और 364 कि मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीज़ों की संख्या 74 है। रिकवरी रेट 98.49 है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.