Move to Jagran APP

Bhagalpur Market price of july 17 : दलहन लुढ़का, चीनी-गुड़ की मिठास फीकी

Bhagalpur Market price of july 17 लॉकडाउन के कारण बाजार मूल्‍य में कमी और बढ़ोतरी जारी है। इस कारण लोग दाम कम होने का इंतजार करते हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Updated: Fri, 17 Jul 2020 01:05 PM (IST)
Hero Image
Bhagalpur Market price of july 17 : दलहन लुढ़का, चीनी-गुड़ की मिठास फीकी
भागलपुर, जेएनएन। भागलपुर की खाद्यान्न मंडी में दलहन और तिलहन की कीमत स्थिर है। सरसों तेल, सोया तेल और रिफाइन की कीमत पिछले ढाई माह से स्थिर है। जबकि, अरहर, मसूर, मूंग और चना दाल का ठोक भाव गिरा है। इसका असर खुदरा बाजार पर भी पड़ा है। सभी तरह की दाल की कीमत में प्रति किलो सात से 15 रुपये तक की कमी आई है। वहीं, चीनी-गुड़ के भाव में प्रति क्विंटल 100 से 150 की वृद्धि हुई है। इससे खुदरा में प्रति किलो दो से पांच रुपये तक की वृद्धि हुई है। 

गुड़-चीनी:- बाजार में चीनी के दाम में प्रति क्विंटल वृद्धि होने से खुदरा मूल्य 42 से 45 रुपये किलो हो गया है। जबकि गुड़ की कीमत 55 से 60 रुपये तक पहुंच गया है। 

दाल-दलहन : दलहनों में सभी तरह के दाल की थोक कीमत में चार से पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल की कमी आई है। अरहर, उड़द दाल, मूंग दाल, चना दाल की कीमत  कम होने का असर सीधा खुदरा मंडी पर पड़ा है।

चावल-गेहूं : चावल और गेहूं के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। इन अनाजों के भाव भी कमोबेश पहले की तरह स्थिर है। आटा पैकेट (लोकल मिल) वाला 2250 से 2300 रुपये ङ्क्षक्वटल है।

16 जुलाई का रेट

सामान - होलसेल कीमत - खुदरा कीमत

-अरहर दाल- 8500, -90 से 95 रुपये किलो

-मसूर दाल- 6500 -68 से 72 रुपये किलो

-चना दाल- 5400 -55 से 58 रुपये किलो

-मूंगदाल - 8500 - 90-95 रुपये किलो

-चीनी, -3700 से 3800 - 42 से 45 रुपये किलो

-गुड़, -4500 से 4800 -55 से 60 रुपये किलो

मई से जून तक का रेट

सामान - होलसेल कीमत - खुदरा कीमत

-अरहर दाल-9000 -95 से 100 रुपये किलो

-मसूर दाल-6800 -72से 78 रुपये किलो

-चना दाल- 5700 -60 से 65 रुपये किलो

-मूंगदाल - 9200 -100 -110

-चीनी -3500 से 3600 -40 से 42 रुपये किलो

-गुड़ -4100 से 4300 - 50 से 55 रुपये किलो

दलहन की आपूर्ति जिले में मध्य प्रदेश और दिल्ली से होती है। दलहन के थोक भाव में काफी गिरावट आई है। जून की तुलना में अभी का रेट कम हुआ है। जिले में खाद्य सामग्रियों का स्टॉक पूरा है। खुदरा दुकानों में आपूर्ति में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। - अभिषेक जैन, उपाध्यक्ष, जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ, भागलपुर।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।