Move to Jagran APP

Bhagalpur market price : आलू, प्याज, सेब, अनाज, दाल व आटा हुआ महंगा, यह है आपके जिले का बाजार भाव

Bhagalpur market price किचन के बजट में पांच से दस फीसदी की हुई वृद्धि गृहणियों को हो रही परेशानी। फल सब्जी से लेकर दलहन तक की कीमत में आई मामूली तेजी। आम आदमी की जेब पर पड़ रहा असर खर्च में कटौती को लोग मजदूर।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Updated: Wed, 20 Jul 2022 08:30 AM (IST)
Hero Image
Bhagalpur market price : फलों की खरीदारी करतीं महिलाएं।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur market price : 06.15 बजे थे। लोहिया पुल के नीचे सब्जी मंडी में आम दिनों की तरह लोगों की चहल-पहल दिखी। लोग अपनी पसंद और बजट के अनुसार सब्जियां खरीद रहे थे। अलीगंज से आई संध्या देवी ने सब्जी बेच रहे विवेकानंद से पूछा-टमाटर कैसे दिए। विवेकानंद ने कहा-40 रुपये किलो। यह सुनते ही संध्या और उसके साथ खड़ी अंजलि देवी ने कहा- कुछ कम लगा दो, तो एक किलो टमाटर ले लेंगे। विवेकानंद ने कहा कि कम नहीं होगा। इसके बाद संध्या ने कहा- आधा किलो टमाटर दे दीजिए। तभी अंजलि ने कहा- महंगाई ने जीना मुहाल कर दिया है। सब्जी, फल, दूध, दाल, चावल सभी चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं। हरी सब्जियों की कीमत में कुछ कमी आई है। इससे थोड़ी राहत मिली है। फिर भी महंगाई ने घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है।

सब्जी खरीदने आए राजेंद्र कुमार ने कहा कि महंगाई चुपके से रसोई में प्रवेश कर जा रही है। एक चीज की कीमत में कमी आती है, तो तीन-चार दूसरी चीजों की कीमतें बढ़ जाती हंै। अभी हरी सब्जियों की कीमत में बहुत अधिक तेजी नहीं है। इससे थोड़ी राहत मिली है। खाद्यान्न पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने के निर्णय का असर भी होगा ही। महंगाई पर नियंत्रण के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए।

सब्जियों की कीमत

  • सब्जी वर्तमान कीमत एक सप्ताह पूर्व की कीमत
  • आलू 24 रुपये किलो 22 रुपये किलो
  • प्याज 24 रुपये किलो 22 रुपये किलो
  • टमाटर 40 रुपये किलो 50 रुपये किलो
  • कुंदरी 10 रुपये किलो 10 रुपये किलो
  • बंधा गोभी 40 रुपये 50 रुपये किलो
  • हरी मिर्च 50 रुपये 60 रुपये किलो
  • बैगन 12 से 15 रुपये 10 रुपये किलो
  • धनिया 70 से 80 रुपये 70 रुपये
  • करेला 15 से 20 रुपये 15 रुपये
  • परवल 30 रुपये 20 रुपये किलो
  • भिंडी 20 रुपये 15 रुपये
  • नेनुआ 20 रुपये 15 रुपये
सावन के महीने में हरी सब्जियों की खपत बढ़ जाती है। इस कारण कीमत में तेजी आई है। वर्षा नहीं होने के कारण सब्जियों का फलन भी घटा है। वर्षा होते ही बाजार में हरी सब्जियों की आवक बढ़ जाएगी। इसके बाद कीमत में कमी आएगी। - विवेकानंद, सब्जी विक्रेता

फलों की कीमत में भी लगी आग

सब्जियों की तरह फलों की कीमत में भी तेजी आई है। इसने फलों को घरों के किचन से दूर कर दिया है। फल विक्रेता अशफाक, रौशन कुमार आदि ने कहा कि सावन में फलों की डिमांड बढ़ जाती है। इस कारण फलों की कीमत में तेजी आई है। अभी सबसे अधिक सेब, केला, अनार आदि की बिक्री हो रही है।

  • फल वर्तमान कीमत पूर्व कीमत
  • सेब 120 से 180 110 से 120 रुपये किलो
  • अनार 130 रुपये किलो 180 से 200 रुपये किलो
  • नारंगी 180 रुपये किलो 140 रुपये किलो
  • मौसमी 80 रुपये किलो 70 रुपये किलो
  • पपीता 50 रुपये किलो 40 रुपये किलो
  • केला 40 रुपये दर्जन 20 से 25 रुपये दर्जन
खाद्यान्न का रेट लिस्ट

  • सामान वर्तमान दर एक सप्ताह पूर्व की कीमत
  • चना दाल 65 से 72 रुपये 60 से 70 रुपये
  • अरहर दाल 100 से 110 रुपये किलो 98 से 100 रुपये किलो
  • उड़द दाल 100 से 110 रुपये 95 से 100 रुपये
  • मूंग दाल 95 से 105 रुपये 90 से 100 रुपये किलो
  • मसूर दाल 90 से 100 रुपये 88 से 95 रुपये
  • मटर दाल 70 से 75 रुपये 70 से 72 रुपये
खाद्यान्न की कीमत में मामूली तेजी आई है। जीएसटी का कोई खास असर नहीं पड़ेगा। ब्रांडेड खाद्यान्न पूर्व से ही जीएसटी के दायरे में हैं। दलहन उत्पाद पहले से ही 30 किलोग्राम के पैकेट में आ रहे हैं। - अभिषेक जैन, उपाध्यक्ष जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।