Bhagalpur News: भागलपुर जंक्शन पर भूल से भी ना करें यह काम; नहीं तो देना पड़ेगा भारी जुर्माना; रखी जा रही पैनी नजर
Bhagalpur News मंगलवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। सीएमआइ राजीव रंजन व सीएमआइ राम कुमार के नेतृत्व में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक पांच घंटे चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान 79 बेटिकट यात्री पकड़े गए। पकड़े गए यात्रियों से जुर्माना बतौर रेलवे को कुल 33 हजार 885 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: मंगलवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। सीएमआइ राजीव रंजन व सीएमआइ राम कुमार के नेतृत्व में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक पांच घंटे चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान 79 बेटिकट यात्री पकड़े गए।
पकड़े गए यात्रियों से जुर्माना बतौर रेलवे को 33 हजार 885 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई। जुर्माना वसूलने के साथ ही धराए बेटिकट यात्रियों को हिदायत दी गई कि अब बिना टिकट के यात्रा करते पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ कानूनी उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कर्मियों की कमी के कारण रेलकर्मियों पर बढ़ा काम का दबाव
जागरण संवाददाता, भागलपुर : सेवानिवृत्त कर्मियों के स्थान पर बहाली नहीं करने के कारण भागलपुर रेलवे स्टेशन पर कई विभागों में कर्मचारियों की कमी हो गई है। इसके कारण कर्मियों पर कार्य का अतिरिक्त दबाव बढ़ने के कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है। बुकिंग कार्यालय में 32 की जगह 19 कर्मियों से ही काम लिया जा रहा।