Bhagalpur News: डीएमटी से उतारने के दौरान कर्मचारी पर गिरा 60 किलो वजनी रेल पैनल, इलाज के दौरान मौत
Bihar News भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर सुल्तानगंज और महेश स्टेशनों के बीच किमी 325/02 के पास डिपार्टमेंटल मेटेरियल ट्रेन (डीएमटी) से उतारने के क्रम में वायर टूट गया। 260 मीटर लंबा व 60 किलोग्राम वजन वाला रेल पैनल मुंगेर जिला के गुलजार पोखर निवासी एवं जमालपुर में इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत 51 वर्षीय मोहम्मद असलम के सिर पर रेल पैनल गिर गया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर सुल्तानगंज और महेश स्टेशन के बीच किमी 325/02 के पास डिपार्टमेंटल मेटेरियल ट्रेन (डीएमटी) से रेल पैनल उतारने के दौरान हादसे में एक रेलकर्मी की मौत हो गई।
स्टील वायर टूटने से रेल पैनल कर्मचारी के सिर पर गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई। भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर सुल्तानगंज और महेश स्टेशनों के बीच किमी 325/02 के पास डिपार्टमेंटल मेटेरियल ट्रेन (डीएमटी) से उतारने के क्रम में वायर टूट गया।
रस्सी टूटने से 260 मीटर लंबा व 60 किलोग्राम वजन वाला रेल पैनल मुंगेर जिला के गुलजार पोखर निवासी एवं जमालपुर में इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत 51 वर्षीय मोहम्मद असलम के सिर पर रेल पैनल गिर गया। इस हादसे में असलम का सिर फट गया।
70 लोग कर रहे थे मौके पर काम
रेलवे कर्मियों ने उसे मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। घटना शनिवार की रात 12:18 बजे की बताई जाती है।
जानकारी मिलने पर मृतक की पत्नी, भाई व बहन सहित परिवार के अन्य लोग भागलपुर पहुंचे। जमालपुर के सेक्शन इंजीनियर कुंदन कुमार, वरीय अनुभाग अभियंता शिशिर कुमार सहित 70 लोग कार्यों में लगे थे। जिसमें 50 प्राइवेट लोग शामिल थे। पोस्टमार्टम करा शव स्वजनों को सौप दिया गया। परिजन शव को मुंगेर ले गए।
यह भी पढ़ें -
Bihar Cyber Crime: बिहार में करोड़ों की साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला, पुलिस ने 4 शातिरों को दबोचा
मुजफ्फरपुर में दो लड़कियों ने एटीएम काटकर उड़ाए साढ़े 23 लाख रुपये, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।