Bhagalpur News: भागलपुर से चलने वाली तीन ट्रेनों में हुआ बड़ा बदलाव, बिहार के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
Bhagalpur News Todayभागलपुर जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। पूर्व रेलवे द्वारा भागलपुर के रास्ते चलने वाली तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगया गया है। दरअसल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। तीनों ट्रेन पर यात्रियों की भीड़ अधिक रहती है। वहीं भागलपुर जंक्शन को चमकाने की भी तैयारी चल रही है।
जागरण संवाददाता,भागलपुर। Bhagalpur News: पूर्व रेलवे द्वारा भागलपुर के रास्ते चलने वाली तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगया गया है। दरअसल यात्रियों की सुविधा कोे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जारी सूची के मुताबिक एक एसी-3 टियर इकोनामी और एक एसी-2 टियर कोच 13071/13172 हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस मे बढ़ाई गई। वहीं, 12349/12350 गोड्डा-नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर कोच साथ ही 13415/13416 मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर और एक स्लीपर क्लास कोच लगाया गया।
भागलपुर रेलवे स्टेशन में तेजी से लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे
भागलपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की पहल तेज हो गई है। प्लेटफार्मों से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक 98 और सीसीटीवी कैमरे लगाने काम शुरू कर दिया गया है।सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम रेलटेल नामक एजेंसी को मिला है। कैमरे लगाने का काम प्लेटफार्म संख छह से शुरू किया गया है। इस प्लेटफार्म पर एक ही सीसीटीवी कैमरे है। प्लेटफार्म नंबर छ दक्षिणी दिशा में बने टिकट बुकिंग काउंटर तक सात और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
Giriraj Singh: 'मैं 2014 से झेल रहा हूं...', गिरिराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान; सियासत हुई तेजPrashant Kishor: 'प्रशांत किशोर तुरंत माफी मांगें', PK के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा; कहा- अपमान बर्दाश्त नहीं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।