Bhagalpur News: ऑनलाइन चालान कटने में आ रही परेशानी, तकनीकी गड़बड़ी दूर करने को दस दिन की मिली मोहलत
भागलपुर में ई-चालान सिस्टम की तकनीकी गड़बड़ियों पर चर्चा हुई। इसको लेकर लगभग तीन घंटे तक बैठक चली। इस दौरान तकनीकी गड़बड़ियों को 10 दिनों में दूर कर मोबाइल पर ई-चालान भेजने की व्यवस्था करने को कहा गया। बताया जा रहा है कि 2 से तीन दिनों में प्रोडक्शन पोर्टल उपलब्ध हो जाएगा। कंट्रोल एंड कमांड केंद्र के एप्लिकेशन की एनआइसी जांच कर रही है।
By Jitendra KumarEdited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 08 Nov 2023 04:42 PM (IST)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। ऑनलाइन चालान कटने में आ रही परेशानी को लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर ने कंट्रोल एंड कमांड केंद्र की टीम के साथ मैराथन बैठक की।
तीन घंटे तक चली बैठक के बाद उन्होंने तकनीकी गड़बड़ियों को 10 दिनों में दूर कर मोबाइल पर ई-चालान भेजने की व्यवस्था करने को कहा।
फ्लो नहीं हो रहा है डाटा
तकनीकी टीम ने बताया कि कंट्रोल एंड कमांड केंद्र से नेशनल इन्फारमेशन सेंटर (एनआइसी) को लगातार डाटा भेजा जा रहा है, लेकिन उसका प्रिंसपल सर्वर सत्यापन करने के बाद कंट्रोल एंड कमांड केंद्र को डाटा वापस कर दे रहा है।डाटा फ्लो नहीं होने की वजह से परेशानी हो रही है। डाला फ्लो होते ही स्वत: मोबाइल पर चालान कटने और फाइन लगने का मैसेज जाने लगेगा।बताया गया कि एनआइसी कंट्रोल एंड कमांड केंद्र के एप्लिकेशन की जांच कर रहा है। दो से तीन दिनों में प्रोडक्शन पोर्टल उपलब्ध हो जाएगा। एनआइसी हैक नहीं हो इसके लिए भी कई तरह की जांच चल रही है।
बताया गया कि कंट्रोल एंड कमांड केंद्र से चालान कट रहा है। इसका दो स्तर से सत्यापन होगा। ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग की जांच के बाद ही ई-चालान का संदेश मोबाइल पर जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।