Bhagalpur News: भागलपुर जिले में पांच बालू घाटों की होगी नीलामी, कमेटी तय करेगी दर
भागलपुर जिला प्रशासन फिर से पांच बालू घाटों की नीलामी करेगा। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला खनिज पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। पिछले तीन सालों से इन घाटों की नीलामी नहीं हो पाई है। शहर में बांका के नदियों का बालू आ रहा है जिससे लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है।
नवनीत मिश्र, भागलपुर। जिला प्रशासन ने एक बार फिर पांच बालू घाटों की नीलामी कराने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला खनिज पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। इस बार दस प्रतिशत कम दर (रेट) पर बालू घाटों की नीलामी होने की संभावना है। पिछले तीन वर्षों से पांच बालू घाटों की नीलामी नहीं हो पाई है।
अभी तक मात्र दो बालू घाटों की ही नीलामी हो पाई है। गेरुआ यूनिट वन घाट की नीलामी मार्च 2024 व चानन घाट फोर की नीलामी अक्टूबर 24 में हुआ है। कोसी बालू घाट की नीलामी तो हो गई है, लेकिन अभी तक बालू उठाव को लेकर प्रक्रिया चल रही है।
गेरुआ यूनिट तीन की नीलामी हो गई थी, लेकिन डाल्फिन सेंचूरी होने की वजह से इसे रद कर दिया गया। अभी चानन ब्लाक वन, चानन ब्लाक टू, चानन ब्लाक तीन, गेरुआ यूनिट टू व अंधरी ब्लाक एक से चार तक की नीलामी होगी। दर तय करने को लेकर सदस्यों से संपर्क साधा जा रहा है।
शहर में बांका के नदियों का पहुंच रहा बालू:
नदियों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया खनन विभाग छह-सात साल बाद भी पूरी नहीं कर सका है। घाटों का ठेका लेने में ठेकेदार दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। ठेका नहीं होने से घाटों से बालू बिक्री का रास्ता साफ नहीं हो सका है। जिले में चार नदियों के नौ बालू घाट चिह्नित हैं।
छह-सात सालों में खनन विभाग ने सिर्फ तीन नदियों के चार घाटों की ही बंदोबस्ती कर सकी है। जिसमें सिर्फ दो घाट गेरुआ नदी की यूनिट-1 व चानन यूनिट-4 ही संचालित हो रहे हैं।
शहर में जो बालू की बिक्री हो रही है, उसमें ज्यादातर बांका जिले की नदियों की है। इसके लिए लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है। यही बालू अगर जिले की नदियों की रहती, तो कम कीमत में लोगों को आसानी से उपलब्ध होता।
नौ बार निकाला जा चुका है टेंडर
घाटों का ठेका करने के लिए खनन विभाग ने पांच साल में नौ बार टेंडर निकाल चुका है। दसवीं बार टेंडर निकालने की प्रक्रिया चल रही है। पहला टेंडर 23 नवंबर, 2019 को निकाला था और नौवीं बार टेंडर 12 अप्रैल, 2023 को किया गया था। इस दौरान सिर्फ चार घाटों की बंदोबस्ती हो सकी है। दो संचालित हैं, एक प्रक्रियाधीन और एक को निरस्त किया जा चुका है।
पांच बालू घाटों की बंदोबस्ती जिले के तीन नदियों के पांच बालू घाटों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया दो साल से बंद है। खनन विभाग ने न तो इसके लिए कोई निविदा जारी की है और किसी तरह की कोई प्रकिया अपना रही है। चांदन नदी का तीन, गोरुआ नदी का एक एवं अंधरी नदी का एक बालू घाट की बंदोबस्ती नहीं हुई है।
जिले के पांच बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए सुरक्षित जमा राशि 15 करोड़ 44 लाख 22 हजार रखी गई है। जितनी राशि से बंदोबस्ती होगी, उतनी राशि का नदियों में बालू नहीं है। नदियों में 1995 की तरह बाढ़ नहीं आई है। बाढ़ नहीं आने से पहले की तरह बालू भी जमा नहीं हुआ है। हालांकि, इस साल नदियों में बाढ़ आई है और बालू जमा होने की संभावना है।
इन बालू घाटों की नहीं हुई बंदोबस्ती
- चानन नदी : यूनिट-01, 02 व 03 बालू घाट
- गेरुआ नदी : यूनिट-02 बालू घाट
- अंधरी नदी : यूनिट- 01 बालू घाट
बंदोबस्त बालू घाट
- कोसी नदी : यूनिट- 01 बालू घाट
- गेरुआ नदी : यूनिट- 01 व 03 बालू घाट
- चांदन नदी : यूनिट- 04 बालू घाट
संचालित बालू घाट
- गेरुआ नदी : यूनिट-1 बालू घाट
- चानन नदी : यूनिट-4 बालू घाट
कब-कब निकला टेंडर
- पहला टेंडर : 23 नवंबर 2019
- दूसरा टेंडर : 18 दिसंबर 2019
- तीसरा टेंडर : 14 सितंबर 2022
- चौथा टेंडर : 26 अक्टूबर 2022
- पांचवा टेंडर : 02 दिसंबर 2022
- छठा टेंडर : 21 दिसंबर 2022
- सातवां टेंडर : 17 जनवरी 2023
- आठवां टेंडर : 28 फरवरी 2023
- नौवां टेंडर : 12 अप्रैल 2023
बालू घाट-रकवा-2022 में तय राशि
- चानन यूनिट-1-55 हेक्टेयर, चार करोड़ 95 लाख
- चानन यूनिट-2-55 हेक्टेयर, चार करोड़ 95 लाख
- चानन यूनिट-3-31 हेक्टेयर, दो करोड़ 79 लाख
- गेरुआ यूनिट-2-31.86 हेक्टेयर- एक करोड़ 43 लाख 37 हजार
- अंघरी यूनिट-1 से 4-29.30- एक करोड़ 31 लाख 85 हजार
मुख्यालय से बालू घाटों की बंदोबस्ती करने का निर्देश मिला है। पांच बालू घाटों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। जल्द ही नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। - महेश्वर पासवान, जिला खनिज विकास पदाधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।