Bhagalpur News: माता-पिता की पूजा का दृश्य देख भावविभोर हो गए लोग, जागृत युवा समिति ने नौवीं बार आयोजित किया समारोह
मातृ-पितृ पूजन दिवस पर बुधवार को लाजपत पार्क में भव्य समारोह हुआ। जागृत युवा समित के तत्वावधान में भागलपुर में यह आयोजन नौंवी बार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संतानों द्वारा अपने-अपने माता-पिता के पूजन का था। भगवान के बाल रूप में पहुंचे बच्चों ने सभी को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम का संचालन जागृत युवा समित के संयोजक प्यारे हिंद ने किया।
दिलीप कुमार शुक्ला, भागलपुर। मातृ-पितृ पूजन दिवस पर बुधवार को लाजपत पार्क में भव्य समारोह हुआ। जागृत युवा समित के तत्वावधान में भागलपुर में यह आयोजन नौंवी बार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संतानों द्वारा अपने-अपने माता-पिता के पूजन का था। भगवान के बाल रूप में पहुंचे बच्चों ने सभी को रोमांचित कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जागृत युवा समित के संरक्षक डॉ. मथुरा प्रसाद दुबे, आरएसएस के भागलपुर विभाग शारीरिक प्रमुख मदन कुमार, कार्यक्रम संयोजक रोहित पांडेय, डॉ. प्रीति शेखर, योगी राजीव मिश्रा, चंदन ठाकुर, प्रीतक आनंद, शरद सलारपुरिया, पृथ्वी राज, जिया गोस्वामी, दिलीप शास्त्री आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन जागृत युवा समित के संयोजक प्यारे हिंद ने किया।
एक सौ बच्चों ने की माता-पिता की पूजा
मातृ-पितृ पूजन दिवस पर वर्षा के बावजूद एक सौ बच्चों ने अपने-अपने माता-पिता का पूजन किया। बीच-बीच में हो रही वर्षा, ऐसा प्रतीत हो रहा था कि साक्षात ईश्वर इस दृश्य को देखकर भावविभोर हो गए हों। बच्चों ने भगवान गणेश की तरह अपने माता-पिता की परिक्रमा की।
चंदन लगाए। माला पहनाई। आरती उतारी। चरणामृत ग्रहण किया। जिस समय अपने संतान को माता-पिता ने गले लगाया, उस समय सभी की आंखें भर गई। प्यारे हिंद ने बच्चों को सामुहिक रूप से पूजन करवाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।