Move to Jagran APP

नवगछिया में सभापति और वार्ड पार्षद के बीच तू-तू मैं-मै के बाद हुई फायरिंग में युवक की मौत, वीडियो हुआ वायरल

नवगछिया नगर परिषद के राजेंद्र कॉलोनी में सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव और वार्ड पार्षद मनीष कुमार के बीच हुई गोली बारी के बीच युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक युवक प्रदीप पंडित के पुत्र आशिष राज है।

By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 08 Mar 2023 10:27 PM (IST)
Hero Image
सभापति प्रतिनिधि डब्ल्यू यादल व मनीष कुमार के बीच गोलीबारी में युवक की मौत।
संवाद सहयोगी, नवगछियाः नवगछिया नगर परिषद के राजेंद्र कॉलोनी में सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव और वार्ड पार्षद मनीष कुमार के बीच हुई गोली बारी के बीच युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक युवक प्रदीप पंडित के पुत्र आशिष राज है।

गाली-गलौज के बाद फायरिंग

इस संबंध में मृतक के पिता प्रदीप पंडित ने बताया कि होली के मौके पर डब्ल्यू यादव हथियार बंद अंगरक्षक के साथ राजेंद्र कॉलोनी आए हुए थे। इसी दौरान मनीष कुमार भी वहां आ गए। दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी। देखते ही देखते दोनों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। 

क्या बोले मृतक के पिता

प्रदीप पंडित ने बताया कि मेरा बेटा अपने छत पर था। गोली मेरे पुत्र के सीने में लगी। उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। वहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। भागलपुर अस्पताल इलाज के दौरान आशिष की मौत हो गई।

घटना का वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें दिख रहा है कि डब्ल्यू यादव अंगरक्षक के साथ राजेंद्र कॉलोनी आते हैं। वार्ड पार्षद मनीष कुमार और डब्ल्यू यादव के बीच कहासुनी होती है। इसी दौरान राइफल से गोली चलती है।

क्या बोले एसपी

इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, पुलिस उसकी जांच कर रही है। मृतक के पिता के द्वारा जो भी लिखित आवेदन देंगे, उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।