Bhagalpur News: MDM की खिचड़ी में मिली मरी हुई छिपकली, स्कूल प्रिंसिपल और 14 बच्चे बीमार; NGO ने झाड़ा पल्ला
Bihar News अजगैवीनाथ प्रखंड में बच्चों के खाने में मृत छिपकली निकलने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद प्रिंसिपल और 14 बच्चे बीमार पड़ गए। सभी को उल्टी होने लगी। घटना से नाराज परिजन स्कूल में हंगामा करने लगे। वहीं मिड डे मील प्रोवाइड कराने वाले एनजीओ इससे पल्ला झाड़ते हुए स्कूल के बर्तन में छिपकली होने की बात कही।
संवाद सूत्र, अजगैवीनाथ धाम। प्रखंड की कुमैठा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मधुसूदनपुर नवटोलिया में मध्याह्न भोजन की खिचड़ी खाने से प्रधानाध्यापक एवं 14 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों को उल्टी होते देख अभिभावक गुस्से में आ गए। वे सभी विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे।
गुस्साए अभिभावकों ने करीब एक घंटे तक सुल्तानगंज-शाहकुंड मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही बीडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार ने वहां पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया।
एंबुलेंस बुलवाकर बच्चों को भेजा गया अस्पताल
बीडीओ व थानाध्यक्ष ने एंबुलेंस मंगाकर पीड़ित बच्चों को चिकित्सा हेतु शाहकुंड अस्पताल भिजवाया। चिकित्सक ने बताया कि बीमार बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए थे। बीमार बच्चों में से दो को स्लाइन चढ़ाने की आवश्यकता पड़ी। अब सभी बीमार बच्चे ठीक व खतरे से बाहर हैं।
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा उन्हें भोजन में छिपकली निकलने की सूचना दी गई थी। उन्होंने इसकी सूचना मध्याह्न भोजन बीआरपी को दी।
इधर, एमडीएम बीआरपी भूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि विद्यालय को एनजीओ द्वारा दिए गए भोजन में छिपकली निकलने की सूचना मिली है। जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।