Bhagalpur News: भागलपुर में एसएसपी आवास के बाहर हो गया खेला, पुलिस को भनक तक नहीं लगी; सुरक्षाकर्मी भी सन्न
Bhagalpur News भागलपुर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में एसएसपी आवास के बाहर से एक सिपाही की बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने बाइक चोरों की तलाश शुरू की है। इससे पहले भी एसएसपी आवास के पास से दो बाइक चोरी हो चुकी हैं। पुलिस ने 17 सितंबर को पांच बाइक चोरों को गिरफ्तार किया था और सात चोरी की बाइक बरामद की थी।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर शहरी इलाके में सक्रिय बाइक चोर रोज दो-तीन बाइक चोरी कर लोगों को आतंकित करने के साथ-साथ अब एसएसपी आवास के बाहर से सिपाही की बाइक चुरा बड़ी चुनौती दे डाली है। बाइक चुराने वालों को जरा भी भय नहीं है कि जिस आवास के पास से बाइक चुरा रहे हैं वह पुलिस कप्तान का आवास है। जिसकी बाइक चुरा रहे हैं वह पुलिस वाले की है।
जी हां...एसएसपी आनंद कुमार के गोपनीय शाखा में तैनात समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम निवासी सिपाही पुरुषोत्तम झा की बाइक एसएसपी आवास के सामने से चोरी हो गई। जब पुरुषोत्तम अपनी ड्यूटी गोपनीय शाखा में दे रहे थे, तब बाहर पार्क की गई बाइक को बाइक चुराने वाला आराम से बाइक को मास्टर की से खोली। स्टार्ट किया और फुर्र हो गए।
इस घटना की जानकारी उन्हें देर शाम तब लगी जब वह ड्यूटी करके वापस अपने आवास जाने के लिए एसएसपी के गोपनीय शाखा से निकल कर बाइक लेने गए। जैसे ही वहां पहुंचे वहां बाइक नहीं मिली। पहले वह इधर-उधर नजर दौड़ा बाइक को खोजा लेकिन वहां उनकी बाइक नहीं मिली। फिर वह बदहवासी के आलम में गोपनीय शाखा दौड़ कर गए। वहां मौजूद सहयोगियों को इसकी जानकारी दी।
फिर तिलकामांझी थाने को सूचना दी गई। देखते-ही देखते वहां पुलिस टीम की सरगर्मी बढ़ गई। सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले गए लेकिन बाइक नहीं मिला। पुरुषोत्तम झा बुझे मन से पहले तिलकामांझी थाने में केस दर्ज कराया फिर अपने आवास चले गए। पुलिस बाइक चोर को पूर्व में हुई बाइक चोरी के बाद की तरह बाइक चोरों की तलाशी शुरू कर दी है।
इसके पूर्व एसएसपी आवास के बाहर से हो चुकी थी चोरी, पुलिस वाले पहली बार हुए शिकार