Move to Jagran APP

Bhagalpur News: भागलपुर वालों की बल्ले-बल्ले, तीन जगहों पर बनेंगे रेलवे ओवरब्रिज; यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Bhagalpur News भागलपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल रेलवे ने तीन जगहों के लिए रेलवे ओवरब्रिज बनाने की घोषणा की है। इस ओवरब्रिज के लिए जिलाअधिकारी ने सरकार से जमीन की भी अनुशंसा कर दी है। इस तीनों रेलवे ओवरब्रिज के बनने से यात्रियों को बहुत सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी। बता दें कि भागलपुर में गंगा पर भी ब्रिज का निर्माण हो रहा है।

By Sanjay Singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 16 Oct 2024 02:54 PM (IST)
Hero Image
भागलपुर में बनेंगे 3 नए रेलवे ओवरब्रिज (जागरण)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे ने जिले में तीन नए रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) की स्वीकृति दे दी है। ये ओवरब्रिज कहलगांव, सुल्तानगंज और नाथनगर में बनाए जाएंगे।

इस तरह से होगा तीनों रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण

कहलगांव में पहला आरओबी मालदा डिवीजन अंतर्गत एकचारी-घोघा के बीच 269वें किलोमीटर पर एलसी नंबर 6 के बदले बनाया जाएगा। सुल्तानगंज में दूसरा आरओबी अकबरनगर-सुल्तानगंज के बीच 328वें किलोमीटर पर एलसी नंबर 9 के बदले बनाया जाएगा। नाथनगर में तीसरा आरओबी भागलपुर-नाथनगर के बीच 306वें किलोमीटर पर एलसी नंबर-1/A के बदले बनाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने जमीन के लिए बिहार सरकार से की अनुशंसा

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने केंद्रीय सरकार के रेलवे (संशोधन) अधिनियम 2008 के प्रावधानों के तहत भू-अर्जन करने हेतु जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के समक्ष प्राधिकार नामित करने हेतु राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार को अनुशंसा की है।

इसके अलावा, एसएम कॉलेज से मीरजान हाट पथ के तीसरे किलोमीटर पर रेलवे ब्रिज 152 के स्थान पर आरओबी (भोलानाथ पुल) के निर्माण हेतु भू-अर्जन के लिए अधिसूचना प्रकाशन की प्रक्रिया जारी है।

गंगा पर पुल निर्माण की मांग पर चुप्पी साध गए सीएम

कटिहार की जनता की चिरप्रतीक्षित मांगों मे शामिल काढ़ागोला घाट व पिरपैती (भागलपुर) के बीच गंगा पर पुल निर्माण सहित बरारी को अनुमंडल बनाने की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी शाध गए है। बताते चले कि बरारी विधायक बिजय ने बीएम कांलेज बरारी मे मुख्यमंत्री के मंचासीन के दौरान अपने संबोधन मे अन्य क्षेत्रीय मांगो के साथ साथ गंगा पर पुल निर्माण व बरारी को अनुमंडल का दर्जा दिए जाने की मांग को प्रमुखता से रखा था।

लेकिन जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधन करने पहुंचे तो उन्होंने बरारी के देबरा घार पर पुल निर्माण सहित बरारी कुर्सेला व समेली मे प्रखंड सह अंचल भवन की आवश्कता पर योजना तैयार करने का निर्देश अधिकारियो को दिया। लेकिन गंगा पर पुल निर्माण व अनुमंडल की मांग पर चुप्पी शाध गए। जिसपर काढ़ागोला गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियो व राजनीति दलो मे मायूसी है। साथ ही इस मांग और तेज करने पर विचार किया है।

चंपानगर में कर्ण द्वार और बूढ़ानाथ मंदिर मार्ग में नाला का निर्माण कराया जाएगा

चंपानगर में कर्ण द्वार और बूढ़ानाथ मंदिर मार्ग में नाला का निर्माण कराया जाएगा। शहर के ब्लैक स्टाप चिह्नित किए जाएंगे। ठंड के प्रवेश करने से पहले ही कंबल की खरीदारी कर ली जाएगी। 11,200 गरीबों को निगम प्रशासन समय पर कंबल उपलब्घ करा देगा।

बुधवार को मेयर कार्यालय में हुई नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक में उक्त प्रस्तावों पर मोहर लगा दी गई। तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में डाटा आपरेटरों को बिना अनुमति वेतन देने के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कुल मिलाकर 46 प्रस्तावों पर सदन में चर्चा हुई। इनमें कई प्रस्वातों पर सहमति बनी।

 Bhagalpur News: भागलपुर में एक साथ 169 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? बड़ी वजह आई सामने; मचा हड़कंप

Bihar News: अब बालू तस्करों का बचना मुश्किल, सरकार ने कर दी टाइट व्यवस्था; तुरंत दबोचे जाएंगे अपराधी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।