Move to Jagran APP

Bhagalpur News: प्रॉपर्टी डीलर पवन यादव हत्याकांड में आ सकता है नया मोड़, तकनीकी जांच में मिल रहे संकेत

Bhagalpur News Today भागलपुर के प्रॉपर्टी डीलर पवन यादव हत्याकांड में नया मोड़ आ सकता है। पुलिस तकनीकी जांच के आधार पर निष्कर्ष पर पहुंचने में लग गई है। इस मामले में चल रही जांच में पुलिस टीम को कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जिससे कांड की जांच में नया मोड़ आ सकता है। हालांकि फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं।

By Kaushal Kishore Mishra Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 10 Apr 2024 03:01 PM (IST)
Hero Image
प्रॉपर्टी डीलर पवन यादव हत्याकांड में आ सकता है नया मोड़ (जागरण)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर के बबरगंज थानाक्षेत्र के सूर्यलोक कालोनी में प्रापर्टी डीलर पवन यादव की पांच अप्रैल की दोपहर हुई हत्या में सुराग ढूंढ रही पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है। जिससे हत्याकांड की जांच में नया मोड़ सामने आ सकता है।

तकनीकी निगरानी, घटनास्थल और नामजद आरोपितों की हत्याकांड में भूमिका को लेकर चल रही जांच में पुलिस टीम को कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जिससे कांड की जांच में नया मोड़ आ सकता है। हालांकि, फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं। लेकिन, पुलिस टीम का दावा है कि बहुत जल्द पवन यादव हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लेंगे।

पुलिस पांच अप्रैल को पवन यादव को बबरगंज के सूर्यलोक कालोनी स्थित अपने फूफा के घर से कचहरी आने और वापस जाने के दौरान की गतिविधियों का भी पता लगाई है। पवन पांच अप्रैल को प्रापर्टी डीलर अमरेंद्र कुमार सिंह हत्याकांड में बतौर आरोपित सुनवाई में भाग लेने न्यायालय पहुंचा था। तब न्यायालय के पीठासीन पदाधिकारी के तबादला होने के कारण हाजरी पड़ी तो वह बिना समय गंवाए दोपहर को वापस फूफा के घर लौट गया था।

पुलिस घटनास्थल पर हमलावरों की मौजूदगी को लेकर तकनीकी जांच की है। नामजद आरोपितों की गतिविधियां भी पुलिस टीम ने पता कर उनकी संलिप्तता को लेकर साक्ष्य जुटाई है। जिस दौरान पुलिस टीम को कई नवीनतम जानकारियां भी हाथ लगी है। बबरगंज थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। बहुत जल्द हत्याकांड के आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मालूम हो कि पवन मूल रूप से जगदीशपुर बाइपास थानाक्षेत्र के खुटहा गांव का रहने वाला था। सूर्यलोक कालोनी में अपने फूफा के मकान में रहता था। उसका बड़ा भाई गृहरक्षा वाहिनी का जवान है। पवन के परिजन हत्याकांड में अमरेंद्र सिंह के बेटे मानस सिंह, रंजन यादव, सुनील यादव आदि को नामजद आरोपित बनाया है।

19 सितंबर 2022 की शाम बबरगंज थानाक्षेत्र के सूर्यलोक कालोनी के समीप प्रापर्टी डीलर अमरेंद्र कुमार सिंह की हुई हत्या में पवन यादव भी आरोपित था। बेशकीमती भूखंडों की डील को लेकर ही तब करकू यादव समेत अन्य आरोपितों ने साजिश रचकर अमरेंद्र कुमार सिंह की हत्या कराई थी। आरोपितों में पवन यादव भी शामिल था। पांच माह पूर्व जमानत पर जेल से बाहर आया था।

यह भी पढ़ें

Tej Pratap Yadav: 'वह ठीक नहीं हैं...', सुशील मोदी से मिलकर भावुक हुए तेज प्रताप, भगवान कृष्ण से की ये प्रार्थना

KK Pathak: केके पाठक के राज में कर रहे थे चालाकी... अब पूरा धंधा ही हो गया चौपट; जानिए क्या है मामला?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।