Bhagalpur Junction: रेलवे का बड़ा फैसला, भागलपुर होकर चलने वाली 3 एक्सप्रेस ट्रेनों का टाइम टेबल बदला
भागलपुर से गुजरने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव किया गया है जिसकी जानकारी रेलवे टीम द्वारा दी जा रही है। 18 सितंबर से मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस के समय में संशोधन किया गया है। बालुरघाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस और भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ साप्ताहिक एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव हुआ है। शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होने से लोगों में खुशी है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर होकर चलने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन समय-सारणी में संशोधन किया गया है। आम लोगों को रेलवे टीम की ओर से इसकी जानकारी दी जा रही है, ताकि ट्रेनों के संशोधित संचालन समय-सारणी के अनुसार ही लोग यात्रा कर सकें।
18 सितंबर से पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर 13435 मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस के समय में संशोधन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन मालदा टाउन से 7:25 बजे के बजाय 8:05 बजे रवाना होगी।
- न्यू फरक्का (आगमन/प्रस्थान : 8:28/8:30 बजे)
- बरहवारा (आगमन/प्रस्थान: 8:50/8:52 बजे)
- साहिबगंज (आगमन/प्रस्थान: 9:40/9:42 बजे)
- कहलगांव (आगमन/प्रस्थान: 10:13/10:15 बजे)
- भागलपुर (आगमन/प्रस्थान: 11:20/11:30 बजे)
- अजगैवीनाथ धाम (आगमन/प्रस्थान: 11:38/11:40 बजे)
- जमालपुर (आगमन/प्रस्थान: 12:50/12:55 बजे)
- अभयपुर में रुकेगी।
15733 बालुरघाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) और 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ साप्ताहिक एक्सप्रेस के समय को जमालपुर, धरहरा और अभयपुर स्टेशनों पर संशोधित किया जाएगा।
15733 बालुरघाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) जमालपुर (12:50/1:00 बजे) और अभयपुर (1:19/1:21) बजे रुकेगी
15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ साप्ताहिक एक्सप्रेस जमालपुर (1:19/1:21) पर रुकेगी। (1:05/01:10 बजे), धरहरा (1:20/1:22) और अभयपुर (1:29/1:31 बजे) है। पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में संशोधित समय के साथ चलेगी।
शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर वनांचल ट्रेन का हुआ ठहराव
शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार से वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया। इसमें क्षेत्र वासियों एवं पंचायत वासियों में काफी खुशी है। ट्रेन के ठहराव के वक्त स्टेशन पर स्वागत के बाद जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में।ग्रामीण मौजूद थे।
ट्रेन का ठहराव होते ही ट्रेन के चालक एवं गार्ड को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमन पासवान, पूर्व मुखिया जैनेंद्र कुमार, रेल यात्री संघर्ष समिति के अध्यक्ष ई अमन कुमार, राजीव कुमार, स्टेशन मास्टर मुरली कुमार, मनोज, शिवेंद्र, गोरख साह आदि मौजूद थे।
फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव पर भी लोगों ने बैंड बाजे के साथ स्वागत किया था। चालक एवं गार्ड को सम्मानित किया था। एक लंबे समय से इलाके के लोग यहां स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस एवं वनांचल ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे। इसके लिए रेल संघर्ष समिति की बैनर तले आंदोलन भी किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।