Bhagalpur News: 18 अगस्त की रात से 14 घंटे तक प्रभावित रहेगा अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम, लोगों को हो सकती है परेशानी
Bhagalpur News भागलपुर जंक्शन पर रविवार यानी 18 अगस्त की रात 12 बजे से 14 घंटे के लिए अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम प्रभावित रहेगा। इस दौरान यात्रियों को टिकट कटाने में परेशानी हो सकती है। अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (UTS) अनारक्षित ट्रेन टिकट बुक करने के लिए एक आधिकारिक मोबाइल टिकटिंग ऐप है जो दैनिक ट्रेन यात्रियों को अनारक्षित टिकट बुक करने की अनुमति देता है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: 18 अगस्त यानी रविवार की रात 12 बजे से सोमवार दोपहर दो बजे तक यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम) पूरी तरह से प्रभावित रहेगा। यात्री को इस दिन पूरे 14 घंटे तक टिकट कटाने को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
यूटीएस के कोलकाता स्थित डाटा सेंटर में सिस्टम फर्मवेयर अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा। एप के मेंटेनेंस के चलते पूर्वी रेलवे, दक्षिण पूर्वी रेलवे, पूर्वी तटीय रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशन में यात्री साधारण टिकट के लिए परेशान हो सकते हैं।
Katihar: यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई
कटिहार जंक्शन पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 05671/05672 गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनल - गुवाहाटी और ट्रेन संख्या 05919/05920 न्यू तिनसुकिया-भगत की कोठी-न्यू तिनसुकिया को दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा तथा ट्रेन संख्या 05734/05733 कटिहार – अमृतसर - कटिहार और 02525/02526 कामाख्या - आनंद विहार टर्मिनल - कामाख्या की सेवाओं को दोनों दिशाओं में चार-चार फेरों के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें मौजूदा सेवा दिवस, समय-सारणी, संरचना और ठहराव के साथ चलेंगी।इसी प्रकार से ट्रेन संख्या 05671 गुवाहाटी - आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल को 21 अगस्त बुधवार के लिए बढ़ाया गया है। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05672 आनंद विहार टर्मिनल - गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल को 23 अगस्त शुक्रवार के लिए बढ़ाया गया है। वहीं दूसरी ओर ट्रेन संख्या 05919 न्यू तिनसुकिया - भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल को 19 अगस्त सोमवार के लिए बढ़ाया गया है। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05920 भगत की कोठी - न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक स्पेशल को 23 अगस्त शुक्रवार के लिए बढ़ाया गया है।
जबकि, प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 05734 कटिहार - अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल को 22 अगस्त से 12 सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया है। वापसी दिशा में प्रत्येक शनिवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 05733 अमृतसर - कटिहार स्पेशल को 24 अगस्त से 14 सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया है जबकि प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 02525 कामाख्या - आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल को 16 अगस्त से 06 सितंबर तक बढ़ाया गया है।
ये भी पढ़ेंबिहार की ओर जाने वाले यात्री ध्यान दें, ट्रेन में नहीं होगी अब सीट को लेकर झिकझिक; रेलवे विभाग ने उठाया बड़ा कदम
Bihar Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... पटना जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों को लेकर आया नया अपडेट, पढ़िए जरूरी सूचना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।