Bhagalpur News: घर से फरार लड़का-लड़की ने बताई मजबूरी, फिर गांव वालों का भी पिघल गया दिल; करा दी दोनों की शादी
Bhagalpur News नवगछिया के रंगरा प्रखंड के भवानीपुर में एक लड़का और लड़की ने घर से फरार होकर शादी की। दोनों एक साल से प्रेम कर रहे थे और घर वालों के डर से फरार हुए थे। लड़की के परिजनों ने लड़के के परिजनों को सूचना दी और ग्रामीणों के सामने दोनों की शादी करवा दी। शादी के बाद लड़की को विदा कर दिया गया।
संवाद सूत्र, नवगछिया (भागलपुर)। Bhagalpur News: नवगछिया के
रंगरा प्रखंड के भवानीपुर में घर से फरार लड़का-लड़की की ग्रामीणों ने शादी करा दी। रंगरा थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी प्रसादी मंडल के पुत्र चंदन कुमार और भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी संजय मंडल की पुत्री जुली कुमारी है।
वंदे भारत से दो नाबालिग बच्चियां बरामद
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बुधवार को 22309 अप हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस से कोलकाता में रहने वाली दो नाबालिग बच्चियों को बरामद किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अपने तय समय दोपहर 2:05 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंची। प्लेटफार्म संख्या पांच पर ट्रेन के खड़ी होने के बाद आरपीएफ गश्ती टीम ने ट्रेन में प्रवेश किया।
ट्रेन के एस्कार्ट प्रभारी ने उन्हें ट्रेन से बरामद दो नाबालिग बच्चियों को सौंपा। कागजी प्रकिया पूरी करने के बाद सुरक्षा दृष्टिकोण से दोनों बच्चियों को रेलवे चाइल्ड लाइन संस्था को सौंप दिया गया है। इसी बीच आरपीएफ ने भागलपुर स्टेशन से एक नाबालिग लड़के को भी बरामद किया। उसे भी चाइल्ड हेल्प लाइन को सौपा गया।
बता दें कि आए दिन बंगाल से आने वाली ट्रेनों में कई बच्चियों का मानव तस्करी का शिकार बनाया जा रहा है। इसपर निगरानी के लिए आरपीएफ ने भी सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है। बच्चियों की पहचान कर उसके परिवार को सौंपा जा रहा है।
ये भी पढ़ेंSiwan News: सिवान की बेटी ने कर दिया कमाल, बड़े पद पर हुईं तैनात; पूरे शहर में हो रही तारीफBihar Bijli News: गांव वाले नहीं लगवा रहे थे स्मार्ट मीटर, फिर बिजली कंपनी ने निकाला गजब का उपाय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।