Bihar News: भागलपुर के पद्मश्री डॉ. ने 96 साल की उम्र में बना डाली नशामुक्ति की दवा, केंद्र सरकार ने दिया पेटेंट
आज लोगों में नशे की लत तेजी बढ़ रही है। कई लोग नशा छोड़ना कोशिश करते हैं लेकिन वे असफल हो जाते हैं। इसी को ध्यान में रखकर बिहार के भागलपुर निवासी पद्मश्री डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने 96 साल की उम्र में नशामुक्ति की कारगर दवा तैयार कर ली है। डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय ने उन्हें दवा का पेटेंट दे दिया।
मिहिर कुमार, भागलपुर। पद्मश्री डॉ. दिलीप कुमार सिंह द्वारा तैयार नशा मुक्ति पाउडर को दो साल के लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार ने पेटेंट दे दिया। भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय ने दवा को प्रमाणित करने के लिए चिकित्सकों की टीम गठित की थी।
दो साल तक हर 15वें दिन वीसी के माध्यम से डॉ. दिलीप से दवा के बारे में जानकारी ली जाती रही। हर तरह से संतुष्ट हो जाने के बाद 20 साल के लिए इस पाउडर को पेटेंट दे दिया गया।
डॉ. दिलीप का दावा है कि देश में पहली बार नशा मुक्ति की दवा को पेटेंट मिला है। उन्होंने बताया कि पेटेंट का आर्डर 21 मार्च 2024 को ही जारी हो चुका है, पर उन्हें इसका प्रमाणपत्र दो दिन पहले प्राप्त हुआ।
आसान नहीं थी राह
पद्मश्री डॉ. दिलीप 96 साल की उम्र में भी नशा मुक्ति पाउडर का पेटेंट कराने के लिए लगातार प्रयासरत रहे। उन्होंने 16 फरवरी 2022 को पेटेंट कार्यालय को आवेदन दिया है।
डॉ. दिलीप कहते हैं आवेदन के बाद चिकित्सकों की टीम बनी। कोलकाता, मुंबई और दिल्ली के डॉक्टर इसमें रखे गए। ये डॉक्टर एलोपैथ और होमियोपैथ के विशेषज्ञ थे।
दो साल तक प्रत्येक 15वें दिन में वीसी के माध्यम से तरह-तरह के सवाल पूछे गए और हर जवाब का प्रमाण मांगा गया।पूछा गया कि पाउडर बनाने में किस-किस दवा का उपयोग किया गया है, दवा कितना असरदार है, अब तक कितने लोगों ने दवा का सेवन किया और उसका इंपेक्ट क्या रहा।
नशेड़ियों ने नशा से दूरी बनाई कि नहीं इसका प्रमाण भी मांगा गया। साक्ष्य और पाउडर के असर की जांच के बाद टीम ने इसे आविष्कार माना। प्रमाणपत्र में भी आविष्कार शब्द का प्रयोग किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।