Move to Jagran APP

भागलपुर रेलवे जंक्‍शन : डीआरएम पहुंचे, स्‍टेशन का लिया जायजा, बोले-तीन और लिफ्ट लगेंगी

भागलपुर रेलवे जंक्‍शन डीआरएम यतेंद्र कुमार ने भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्‍होंंनेयहां यात्रियों की सुविधा का जायजा लिया। अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि तीन और लिफ्ट का यहां निर्माण कराया जाएगा। यात्रियों को राहत मिलेगी।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Thu, 28 Apr 2022 10:28 AM (IST)Updated: Thu, 28 Apr 2022 10:28 AM (IST)
भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बुधवार को डीआरएम यतेंद्र कुमार भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। यात्रियों की सुविधा के लिए तीन और लिफ्ट निर्माण करने की आवश्यकता बताई। इस मामले में अभयंता से भी बात की है। प्लेटफार्म पर पेयजल की किल्लत को दूर करने का भी निर्देश दिया साथ ही सफाई पर ध्यान देने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

डीआरएम ने कहा कि अभी स्टेशन पर दो लिफ्ट और दो स्वचालित सीढ़ी लगाई गई है। इससे पहले की तुलना में यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने में सुविधा हुई है। लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तीन और लिफ्ट लगाए जाने की योजना है। इसके लिए अभियंता से भी बात हुई है। डीआरएम ने गार्डेन का भी मुआयना किया साथ ही प्लेटफार्म छह भी देखा। दक्षिणी प्रवेश द्वार पर गार्डेन बनाए गए हैं। लेकिन प्लेटफर्म संख्या चार, पांच और छह पर सफाई ठीक से नहीं की गई थी। अधिकारियों से कहा कि सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने प्लेटफर्मा पर सिल्क और हैडलूम कपड़ों के लगाए स्टाल को भी देखा। यह स्टाल वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के तहत लगाया गया है। स्टाल 15 दिनों तक लगाया जाएगा। साथ ही प्लेटफर्म संख्या एक पर पेयजल की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया। साथ ही सरकुलेटिंग क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर रेलवे के कई अधिकारी शामिल हैं।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टिकानी रेलवे स्टेशन के समीप भागलपुर-दुमका रेलखंड पर मंगलवार की देर रात्रि एक युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। घटना की सूचना लोगों को बुधवार की अहले सुबह लगी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में ही लोगों ने मृतक की पहचान योगीवीर निवासी पंकज महतो (35) के रूप में की। स्वजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया। मामले के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रात्रि में ही घर से निकला था। सुबह जानकारी मिली कि ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.