Move to Jagran APP

Bhagalpur Railway Junction : रेलवे की तैयारी, दो-तीन नंबर प्लेटफार्म पर मिलेगा स्नैक्स और बर्गर

Bhagalpur Railway Junction सात नए स्टॉल खोलने के लिए मालदा रेल मंडल को प्रस्ताव भेजा गया है। मुहर लगते ही फूड स्टॉल खोलने की कवायद शुरू कर दी जाएगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Updated: Tue, 08 Sep 2020 04:37 PM (IST)
Bhagalpur Railway Junction : रेलवे की तैयारी, दो-तीन नंबर प्लेटफार्म पर मिलेगा स्नैक्स और बर्गर
भागलपुर, जेएनएन। यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद जंक्शन के प्लेटफॉर्मों पर जल्द ही कुछ और नए फूड स्टॉल देखने को मिलेंगे। सभी प्लेटफार्मों पर कुल सात नए स्टॉल खोलने के लिए मालदा रेल मंडल को प्रस्ताव भेजा गया है। मुहर लगते ही फूड स्टॉल खोलने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पांच फूड स्टॉल है। वहीं, रेलवे भोजनालय के अलावा फूड एक्सप्रेस रेस्तरां भी है। चार और पांच नंबर प्लेटफार्म कॉमन है। यहां भी फूड स्टॉल है। लेकिन दो और तीन नंबर प्लेटफार्म पर एक भी फूड स्टॉल नहीं है। इस लिए यहां के लिए नए फूड स्टॉल खोलने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। इनमें से एक स्टॉल पूर्व और पश्चिम दिशा की ओर होगा। वहीं, प्लेटफॉर्म नंबर चार-पांच पर दो फूड स्टॉल हैं। इनकी संख्या बढ़ाकर चार की जानी है। इनमें से एक जमालपुर की ओर और दूसरा साहिबगंज की ओर बनाया जाएगा। इससे ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे और इन प्लेटफॉर्मों पर रुकने वाली ट्रेनों के यात्रियों को ट्रेन से उतरकर दूसरे प्लेटफॉर्मों पर जाने से छुटकारा मिलेगा। प्लेटफॉर्म नंबर छह पर भी एक नया फूड स्टॉल खोला जाना है। इस पर एक भी फूड स्टॉल नहीं है। इसके बाद सुलतनगंज, कहलगांव, जमालपुर स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टॉल खोलने की योजना है।

यात्रियों को नहीं जाना होगा दूसरे प्लेटफार्म पर

भागलपुर जंक्शन का दो और तीन नंबर प्लेटफार्म रनिंग है। यहां दोनों दिशा की ओर जाने वाली अधिकांश गाडिय़ों का परिचालन किया जाता है। फूड स्टॉल नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियां होती थी। अब दो और तीन नंबर प्लेटफार्म पर भी स्नैक्स, पिजा-बर्गर, चाय-कॉफी और रेल पानी उपलब्ध होगा। इस प्लेटफार्म पर खुलने से रेलवे स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेनों के यात्रियों को अपने कोच के सामने ही खाने-पीने का सामान मिल जाएगा। उन्हें खान-पान का सामान लेने के लिए दूसरे प्लेटफार्म पर जाने की जरूरत नहीं होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।