Bhagalpur News: लोदीपुर में सरस्वती मूर्ति विसर्जन में दो समुदायों में पथराव, दर्जनों घायल; भारी पुलिस बल तैनात
सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान शुक्रवार रात लोदीपुर में दो समुदायों में जमकर पथराव हुआ। पथराव में दोनों समुदाय के दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। पथराव की घटना तब हुई जब तहबलपुर मंडल टोला की मूर्ति लोदीपुर मुस्लिम टोला से गुजरते हुए लोदीपुर मैदान जा रही थी। तभी मुस्लिम टोले से पथराव शुरू हो गया। पथराव में सरस्वती माता की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। माता सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान शुक्रवार की रात लोदीपुर में दो समुदायों में जमकर पथराव की घटना हुई। पथराव में दोनों समुदायों के दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। पथराव की घटना तब हुई जब तहबलपुर मंडल टोला की प्रतिमा लोदीपुर मुस्लिम टोला से गुजरते हुए लोदीपुर मैदान पहुंच रही थी। तभी मुस्लिम टोले से पथराव शुरू हो गया।
पथराव में सरस्वती माता की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई। अचानक शुरू हुए पथराव से विसर्जन जुलूस में शामिल लड़के ब्यहि पथराव करने लगे। देखते ही देखते दोनों समुदायों के लोग काफी संख्या में जमा हो गए। फिर जमकर पथराव शुरू हो गया। क्रीं दो घण्टे तक अराजक स्थिति बनी रही। जिन्हें जहां मौका मिला पत्थर फेंक एक दूसरे को निशाना बनाया।
जुलूस में शामिल युवकों ने किया जवाबी पथराव
पथराव के बीच बचते-भागते विसर्जन जुलूस में शामिल लड़के भी जवाब में पथराव करते हुए मूर्ति छोड़ गांव भाग कर आए। इस बीच लोदीपुर पुलिस घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंच गई। दो समुदायों के लड़कों की इस तनातनी का दायरा कुछ ही देर में तहबलपुर और लोदीपुर के गांव में फैल गई थी।इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी आनंद कुमार ने आसपास के सभी थानों की पुलिस के अलावा पुलिस केंद्र से दंगा नियंत्रण बल और अतिरिक्त पुलिस बलों को भेज स्थिति को नियंत्रित करा दिया।
भारी पुलिस बलों की मौजूदगी में दोनों समुदायों के उग्र लोग शांत हो गए लेकिन एहतियाती तौर पर पुलिस बलों को कैंप करने को कहा गया है।
शांति बहाली के लिए पहल करेंगे दोनों पक्ष के प्रबुद्ध
स्थानीय लोदीपुर, गोराडीह की पुलिस को भी विशेष गश्त लगाने को कहा गया है। दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों को शांति बहाली की दिशा में दोनों गांवों के उत्तेजित लड़कों से बात करने को लगा दिया गया है। भारी पुलिस बलों की सुरक्षा में सरस्वती प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: महागठबंधन का गिरा एक और विकेट, चली गई इस MLA की विधानसभा सदस्यता; जानें क्या है पूरा मामला
Jharkhand Cabinet: मंत्रियों में विभागों का हुआ बंटवारा, हेमंत साेरेन के भाई को बड़ी जिम्मेदारी; CM के पास ये डिपार्टमेंट्स
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।