Bhagalpur : तिलकामांझी चौक के चारों ओर 50 मीटर का क्षेत्र होगा नो पार्किंग जोन, छठ तक सड़क नहीं खोदने का आदेश
भागलपुर जाम की समस्या से मिलेगी निजात आदेश की अवहेलना पर होगी कार्रवाई। गलत रिपोर्ट देने पर निगम के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी के वेतन में 50 प्रतिशत कटौती के आदेश। छठ तक सड़क नहीं खोदने के दिए आदेश सड़कों पर लगी सभी लाइट होगी दुरुस्त।
By Jagran NewsEdited By: Dilip Kumar shuklaUpdated: Wed, 12 Oct 2022 07:59 AM (IST)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। तिलकामांझी चौक पर लगने वाले जाम की समस्या से अब लोगों को निजात मिलेगी। प्रमंडलीय आयुक्त ने तिलकामांझी चौक के चारों तरफ के क्षेत्र को नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन बनाने के निर्देश दिए। जाम की समस्या से निजात के लिए वन वे ट्रैफिक सिस्टम लागू किया गया है। इसके बावजूद तिलकामांझी चौक के तीन तरफ बीच सड़क पर ही ई रिक्शा और आटो पार्क कर दिया जाता है। इस कारण चौक पर अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। सोमवार को नगर निगम की समीक्षा बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने तिलकामांझी चौक के चारों ओर 50 मीटर के क्षेत्र को नो पार्किंग जोन और नो वेंडिंग जोन बनाने के निर्देश दिए, ताकि सुगम यातायात व्यवस्था में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो।
समीक्षा बैठक के दौरान गलत रिपोर्ट देने पर प्रमंडलीय आयुक्त ने निगम के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा के वेतन में 50 प्रतिशत राशि कटौती करने के आदेश दिए। प्रमंडलीय आयुक्त ने सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सफाई कार्य में लगे सभी वाहनों का जीपीएस मानिटरिंग रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य शाखा प्रभारी ने लाइव रिपोर्ट नहीं देकर मैनुअल रिपोर्ट भेज दिया। वहीं, सभी गाड़ियों की टाइमिंग एक जैसा ही दर्शा दिया गया। प्रमंडलीय आयुक्त ने संध्या तक सही रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश दिए। 219 आवास पूर्ण होने के बाद लाभुकों को आवास योजना का लाभ नहीं मिलने पर प्रमंडलीय आयुक्त ने जिम्मेवार पदाधिकारी और कर्मी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वहीं, शौचालय निर्माण की जमीनी हकीकत पता लगाने के लिए नगर आयुक्त को प्रत्येक वार्ड में कम से कम दस घरों की जांच करने के निर्देश दिए। शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर निगम प्रशासन ने एक वाट्सएप नंबर जारी किया था। वाट्सएप नंबर पर अप्रैल से सितंबर माह तक 437 शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें निगम प्रशासन द्वारा 393 शिकायत का निष्पादन किया गया। प्रमंडलीय आयुक्त ने शेष शिकायतों के निष्पादन के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
ये निर्देश भी रहे महत्वपूर्ण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- दो माह के अंदर ठोस कचरा प्रबंधन के लिए प्रत्येक जोन में कंपोस्ट पीट और ट्रांसफर स्टेशन बनाने के निर्देश
- कचरा उठाने वाले सभी गाड़ियों में संदेश अनिवार्य रूप से बजे यह सुनिश्चित कराएं।
- मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग का शिड्यूल जारी करने और प्रचार प्रसार कराने के आदेश
- बूढ़ानाथ जोगसर घाट का निर्माण कार्य छठ तक पूरा करने के निर्देश
- शहर के सभी पोल पर लगे लाइट होंगे दुरुस्त, प्रत्येक सप्ताह कराएंगे सर्वे। संबंधित एजेंसी से करवाया जाएगा ठीक
- सैंडिस कंपाउंड में चल रहे कार्यों को दिसंबर तक पूरा करने के आदेश। विलंब करने वाले संवेदकों पर जुर्माना लगाने के आदेश
- सैंडिस कंपाउंड के सभी प्रवेश द्वार पर सिक्यूरिटी गार्ड की प्रतिनियुक्ति करने के आदेश
- टाउन हाल का निर्माण कार्य अक्टूबर तक पूरा नहीं होने पर संवेदक पर फाइन लगाने के आदेश
- सफाई कर्मियों का लाइव लोकेशन की व्यवस्था करने के निर्देश