Bhagalpur News: बार बार राष्ट्रगान के ट्रायल पर भड़के राजद प्रवक्ता और सीनेट सदस्य TMBU मृत्युंजय तिवारी, बोले- ये क्या मजाक...
तिलकामांझी विश्वविद्यालय में खेलो इंडिया के द्वारा निर्मित स्टेडियम का गुरुवार को राज्यपाल ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम के पहले गानों का ट्रायल किया जा रहा था। ट्रायल के दौरान बार-बार राष्ट्रगान का ट्रायल करने पर राजद के प्रवक्ता सह तिलकामांझी विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य मृत्युंजय तिवारी भड़क गए। उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ये क्या मजाक है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। तिलकामांझी विश्वविद्यालय में खेलो इंडिया द्वारा निर्मित बहुउद्देशीय प्रशाल स्टेडियम का गुरुवार को कुलाधिपति बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उद्घाटन किया। इससे पहले राज्यपाल ने स्वास्थ्य केंद्र में योगा तथा फिजियोथेरेपी सेंटर के नए भवन का शिलान्यास भी किया। इस कार्यक्रम में डीएम, SSP, SDM, City डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम के पहले बार-बार राष्ट्रगान के ट्रायल पर राजद प्रवक्ता भड़क गए।
राष्ट्रगान के दौरान मंच पर कुलाधिपति राजेंद्र ,विश्वनाथ आर्लेंकर,कुलपति प्रो.जवाहर लाल,कुलसचिव डॉ.विकास चंद्रा मौजूद रहे
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करते कुलाधिपति और कुलपति
बार-बार राष्ट्रगान के ट्रायल पर भड़के राजद प्रवक्ता
बहुउद्देशीय प्रशाल स्टेडियम के उद्घाटन से पहले मंच के पास कार्यक्रम को लेकर विभिन्न गानों का ट्रायल चल रहा था, जिसमें दो बार बिना किसी सूचना के राष्टगान का ट्रायल कर दिया गया। इस पर राजद के प्रवक्ता सह तिलकामांझी विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य मृत्युंजय तिवारी भड़क उठे। उन्होंने अपने जगह पर खड़े होते कहा कि ये क्या मजाक है। बार बार राष्ट्रगान को बिना सूचना के बजाया जा रहा है। वहीं इस दौरान सीनेट सदस्य मृत्युंजय सिंह गंगा भी अपने स्थान से उठकर इसपर नाराजगी जाहिर की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।