Bhagalpur Weather Today: भागलपुर में कब से होगी बारिश? आ गई मौसम विभाग की नई जानकारी; किसानों के लिए खुशखबरी
Bhagalpur Weather News भागलपुर सहित पूर्व बिहार के जिलों में बीते एक पखवाड़े से मानसून रूठा हुआ है। आसमान में काले-कालेज बादल मंडराते हैं फिर हल्की बरसात के बाद बादल छंट जाते हैं। फिर तेज धूप लोगों को झुलसाने लगती है। ऐसे में लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि अब झमाझम वर्षा कब होगी। खास कर किसानों को मूसलाधार बरसात होने का इंतजार है।
संवाद सहयोगी, भागलपुर। Bhagalpur Weather: भागलपुर सहित पूर्व बिहार के जिलों में बीते एक पखवाड़े से मानसून रूठा हुआ है। आसमान में काले-कालेज बादल मंडराते हैं, फिर हल्की बरसात के बाद बादल छंट जाते हैं। फिर तेज धूप लोगों को झुलसाने लगती है। ऐसे में लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि अब झमाझम वर्षा कब होगी। खास कर किसानों को मूसलाधार बरसात होने का इंतजार है।
भागलपुर में 4 दिन बाद झमाझम बारिश के आसार
हालांकि, बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण बनने के कारण 4 दिन बाद भागलपुर में झमाझम वर्षा होने के आसार बन रहे हैं।
बिहार मौसम सेवा केंद्र पटना के अनुसार बिहार में सिर्फ सिवान ही एकमात्र जिला है, जहां सामान्य से ज्यादा वर्षा हुई। भागलपुर सहित पूर्व बिहार के अन्य जिलों में मानसून ने लोगों को खूब छकाया है।
12 जिलों में तो अब तक सामान्य से करीब 40 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। इस समय तक पूरे प्रदेश में अब तक 451.7 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी, लेकिन अभी 31 प्रतिशत कम यानी 311.9 मिमी ही वर्षा हुई है।
अभी बढ़ेगा तापमान
इन 5 जिलों में बारिश के आसार
ये भी पढ़ेंBihar Weather Today बिहार में सुस्त पड़ा मानसून, बारिश की रफ्तार पर लगी ब्रेक; जानें कब हो सकती है वर्षाBihar Weather Today: पटना समेत 5 जिलों में गरज-तड़क के साथ झमाझम बारिश के आसार, तापमान में नहीं होगा खास परिवर्तन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।