Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ट्रेन से उतरकर जाते रहे आप्रवासी, देखते रहे स्वास्थ्य कर्मी, नहीं हुई जांच

ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की भीड़ देखकर स्वास्थ्य विभाग ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। स्टेशन पर बने जांच काउंटर पर हर दिन जांच किट समाप्त की बातें कहकर ट्रेन से उतरने वालों की जांच नहीं हो रही है।

By Edited By: Updated: Tue, 04 May 2021 08:50 AM (IST)
Hero Image
भागलपुर रेलवे जंक्‍शन पर कोरोना को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।

भागलपुर। भागलपुर रेलवे जंक्‍शन पर किट समाप्त होने की बात बताकर यात्रियों की जांच नहीं हुई। ट्रेनों से यात्री उतरते रहे। इसके बाद सीघे घर जाते रहे। ऐसे में यात्री संक्रमित हैं या नहीं।

कोरोना का संक्रमण की चेन बढ़ने की संभावना है। पुणे स्व स्पेशल ट्रेन भागलपुर पहुंची। इस ट्रेन से बड़ी संख्या में बाहर से आए आप्रवासी उतरे। ट्रेन के आने पर, तो निकास द्वार से निकलने वाले यात्रियों की जांच जरूर होती थी। कोरोना जांच कराने वाले यात्रियों की संख्या कम होती जा रही है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें