खुशखबरी: स्मार्ट मीटर का पैसा खत्म तो घबराएं नहीं, इस प्रयोग से आपके घरों में नहीं होगा अंधेरा; ये है प्रोसेस
बिहार में बिजली उपभोक्ता आम तौर पर स्मार्ट मीटर से परेशान रहते हैं। यदि स्मार्ट मीटर का रिचार्ज खत्म हो गया तो उनके घरों की बत्ती गुल हो जाती थी। हालांकि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को अब घबराने की जरूरत नहीं है। अगर रिचार्ज खत्म भी हो जाता है और पैसा भी पास में न हो तो ये प्रोसेस आपके घरों में बिजली की किल्लत नहीं होने देगी।
By Edited By: Shashank ShekharUpdated: Thu, 28 Sep 2023 05:59 PM (IST)
अभिषेक प्रकाश, भागलपुर: आम तौर पर स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को पैसे खत्म होते ही बिजली कट जाती थी। ऐसे में लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता था।
हालांकि, अब स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। अगर उनका रिचार्ज खत्म हो जाता है और उनके पास पैसा उस समय उपलब्ध नहीं है तो घबराएं की जरूरत नहीं है।स्मार्ट मीटर में लगे कल बटन को 20 सेकंड दबाने के बाद 72 घटे के लिए बिजली फिर से शुरू हो जाएगी। फिर आप जैसे ही रिचार्ज करवाएंगे आपकी राशि का जितना आप उपभोग किए रहेंगे।
उस हिसाब से राशि काट ली जाएगी। शहरी क्षेत्र के 100 स्मार्ट मीटर पर एलसीआरएफ यानी लोकल कंट्रोल रिले फंक्शन को शुरू किया गया है।
कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने क्या कहा
शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगा रही कंपनी जीनस पावर लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार सिंह ने बताया कि एलसीआरएफ यानी लोकल कंट्रोल रिले फंक्शन को अभी तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन क्षेत्र के चार हिस्सों में शुरू किया गया है।उन्होंने बताया कि अभी आनंदगढ़ कॉलोनी, सच्चिदानंद नगर, तिलकामांझी, हटिया रोड के कुछ इलाकों में 100 स्मार्ट मीटर पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ट्रायल सफल होने के बाद शहरी क्षेत्र के साथ-साथ जहां भी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, वहां पर यह सुविधा उपभोक्ताओं को मिलनी शुरू हो जाएगी।साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र मिलकर भागलपुर जिले में 81,000 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जबकि जिले में 5 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।