Move to Jagran APP

विद्यालय परिसर में भोजपुरी गाना बजाने पर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट; तीन अरेस्ट, पिस्टल भी बरामद

बिहार के भागलपुर के नवगछिया में एक विद्यालय परिसर में भोजपुरी गाना बजाने का मामला सामने आया है। गाना बजाने को लेकर मना किए जाने पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई है। ग्रामीणों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद हुआ है।

By Rajesh BhartiEdited By: Mukul KumarPublished: Thu, 28 Sep 2023 11:47 AM (IST)Updated: Thu, 28 Sep 2023 11:47 AM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

संवाद सूत्र, नारायणपुर : बिहार के भागलपुर जिले में नवगछिया के नारायण प्रखंड में शिवधारी सुकदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय मौजमा गनौल परिसर में भोजपुरी गीत बजाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर दो पक्षों  के बीच मारपीट भी हो गई। मारपीट की घटना मंगलवार की है।

बताया जाता है कि बुधवार को मौजम गांव के तीन किशोर विद्यालय परिसर में घुसकर मोबाइल में भोजपुरी गाना बजा रहे थे। वहीं, भोजपुरी गाना बजाने पर विद्यालय के छात्रों ने मना किया। इसपर दोनों पक्षों के बीच नोंक-झोंक  हो गई। यहां तक कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद ग्रामीणों ने मंगलवार को मामला शांत करवा दिया।

बुधवार को मौजम गांव का गौरव कुमार, सन्नी कुमार और अजीत कुमार हथियार से लैस होकर विद्यालय परिसर धमकाने के लिए पहुंच गए। ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने तीनों किशोर को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

वहीं, इस मामले में भवानीपुर पुलिस का कहना है कि तीनों के पास से एक अवैध हथियार बरामद किया गया है। तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है ।

यह भी पढ़ें- 'कोई पूछे तो बताना एक्सीडेंट से हुई मौत'; मृतक के भाई से थानाध्यक्ष ने कही बात, गलत जांच पर DIG को लिखा पत्र 

आपसी विवाद में पीटकर युवक का सिर फोड़ा

वहीं एक अलग मामले में अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर में बुधवार को आपस में विवाद में एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। इस दौरान उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद जख्मी हालत में युवक ने थाने पहुंच लिखित आवेदन देकर घटना की शिकायत की है।

श्रीरामपुर निवासी युवक दिलखुश कुमार ने आवेदन में बताया कि गांव के ही नवल यादव, मितो यादव, मनीष कुमार, सूरज कुमार व मन्नू कुमार ने उनके ऊपर लाठी से प्रहार कर सिर फोड़ दिया, जिसका विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें- सेंट जोसेफ स्‍कूल में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला: जेल गए शिक्षकों के परिजन वकीलों से मांग रहे जमानत की गारंटी

उन्होंने बताया कि उनके पास रखा मोबाइल फोन भी छीन कर फेंक दिया। साथ ही गाली गलौज करते हुए कहा कि उन्हें कभी भी गोली मार देगा। उन्होंने आगे बताया कि शोरगुल के बाद आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उनकी जान बचाई। अब पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.