Move to Jagran APP

Bihar Fake Teacher: बांका में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, आधा दर्जन फर्जी शिक्षकों पर केस दर्ज

Bihar Fake Teacher बिहार के बांका में निगरानी विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए फर्जी शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बिहार में लंबे समय से फर्जी शिक्षकों पर जांच प्रक्रिया चल रही है। जानकारी मुताबिक फोल्डर गायब होने के चलते प्रक्रिया में देरी हुई।

By Shivam BajpaiEdited By: Updated: Mon, 09 Aug 2021 10:39 PM (IST)
Hero Image
Bihar Fake Teacher जांच प्रक्रिया में निगरानी विभाग ने की कार्रवाई।

संवाद सूत्र, बाकां। Bihar Fake Teacherजिले के अमरपुर में फर्जी प्रमाण पत्र पर लंबे दिनों से नौकरी कर रहे आधे दर्जन शिक्षकों के खिलाफ थाना में केस दर्ज किया है । केस निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार ने किया है। फर्जी शिक्षकों पर केस दर्ज होने के बाद अन्य फर्जी शिक्षक एवं फर्जीवाड़ा में शामिल नियोजन इकाई के सदस्यों में हड़कंप मचा हुआ है।

इन फर्जी शिक्षक के खिलाफ हुआ है केस दर्ज : दौना गांव के मो. जान नवाज आलम -प्रोन्नत मध्य विद्यालय दौना उर्दू पदस्थापित थे। कुमरखाल गांव के जनार्दन मंडल नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बल्लकित्ता में पदस्थापित थे। काशपुर गांव की फूल कुमारी जो प्राथमिक विद्यालय काशपुर में पदस्थापित थीं। भलुआर गांव की चन्द्रप्रभा कुमारी नव प्राथमिक विद्यालय पवईडीह में पदस्थापित थी । बांका के कोरियंधा के चंदन कुमार प्राथमिक विद्यालय गोरगम्मा मंझला टोला में पदस्थापित थे। रजौन के सिंहासन गांव के सुखदेव साह जो प्रोन्नत मध्य विद्यालय बलिया में पदस्थापित थे ।

प्रमाणपत्र में हेराफेरी का आरोप

निगरानी द्वारा फर्जी शिक्षक के खिलाफ जांच में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना )द्वारा उपलब्ध कराए गए फोल्डर से इन सभी फर्जीवाड़ा की कलई खुल गई। निगरानी जांच में मो. जान नवाज आलम पर मैट्रिक अंकपत्र में हेराफेरी, फुल कुमारी के जन्म तिथि गलत पाया गया। जनार्दन मंडल मैट्रिक में अनुत्तीर्ण रहने के बाद भी अंकपत्र में हेराफेरी करने, सहित अन्य फर्जी शिक्षक का अंकपत्र मूल परीक्षा प्रमाण पत्र बोर्ड अभिलेख के अनुरूप नहीं पाया गया है।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मो. सफदर अली ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भागलपुर प्रक्षेत्र द्वारा दिए गए आवेदन पर केस दर्ज किया गया है । केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि अमरपुर, रजौन, बेलहर, बांका सहित अन्य प्रखंडों में फर्जी प्रमाण पत्र पर कई शिक्षकों के नौकरी करने की चर्चा है। गौरतलब हो कि बिहार में लंबे समय से फर्जी शिक्षकों को लेकर कार्रवाई की जा रही है। जिलेवार निगरानी विभाग द्वारा इस कार्रवाई को पूरा किया जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।