Move to Jagran APP

Train News: बिहार-यूपी से दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी खबर, इस दिन रद्द रहेंगी ये ट्रेनें; कुछ का टाइम भी बदला

भागलपुर से खुलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं विक्रमशिला एक्सप्रेस एलटीटी एक्सप्रेस पटना-दुमका एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनों को तय समय से देरी से खोलने का निर्णय लिया गया है जबकि दो ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। दुमका से पटना तक चलने वाली दुमका-पटना एक्सप्रेस भागलपुर तक ही चलेगी और यहीं से दुमका के लिए लौटेगी।

By Alok Kumar Mishra Edited By: Mohit Tripathi Published: Sat, 24 Feb 2024 06:00 AM (IST)Updated: Sat, 24 Feb 2024 06:00 AM (IST)
बिहार-यूपी से दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी खबर।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड में दो जगहों पर लेवल क्रॉसिंग गेट को हटाकर वहां सीमित ऊंचाई वाले सब-वे का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए रविवार को ब्लॉक लिया गया है। ऐसे में तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

वहीं, विक्रमशिला एक्सप्रेस, एलटीटी एक्सप्रेस, पटना-दुमका एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनों को तय समय से देरी से खोलने का निर्णय लिया गया है, जबकि दो ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। दुमका से पटना तक चलने वाली दुमका-पटना एक्सप्रेस भागलपुर तक ही चलेगी और यहीं से दुमका के लिए लौटेगी।

पूर्व रेलवे के पीआरओ के अनुसार, स्थानीय यात्रियों के लिए सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पूर्वी रेलवे लेवल क्रासिंग गेट नंबर 24 (धरहरा और अभयपुर स्टेशनों के बीच) और अनाधिकृत अतिक्रमण (उरेन और धनौरी स्टेशनों के बीच) के बदले में सीमित ऊंचाई वाले सब-वे (एलएचएस) का निर्माण होगा। इस कार्य के लिए जमालपुर-किऊल खंड में ट्रैफिक और पावर ब्लाक रहेगा। इसलिए 25 फरवरी यानी रविवार को ट्रेन संचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 03487/03488 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर
  • 03477/03478 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर
  • 03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर

शॉर्ट टर्मिनेट

  • 13409/13410 मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन एक्सप्रेस जमालपुर से शॉर्ट टर्मिनेट होगी
  • 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस को भागलपुर तक ही चलेगी और भागलपुर से दुमका के लिए लौट जाएगी।

पुनर्निर्धारण

  • 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस अपने तय समय से 60 मिनट देरी से भागलपुर से खुलेगी।
  • 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से पटना से चलेगी।
  • 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) एक्सप्रेस तय समय से 240 मिनट देरी से घंटे संचालित होगी।
  • 05404 गया-जमालपुर पैसेंजर 03 घंटे पुनर्निर्धारित की जाएगी।
  • 05509 सहरसा-जमालपुर पैसेंजर 03 घंटे पुनर्निर्धारित की जाएगी।
  • 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर 05 घंटे पुनर्निर्धारित की जाएगी। इसके अलावा 15658 कामाख्या - दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (24.02.2024 को शुरू होने वाली यात्रा), 13424 अजमेर - भागलपुर एक्सप्रेस (24 को शुरू होने वाली यात्रा) और 13241 बाका-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस (25 को शुरू होने वाली यात्रा) को नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने बिहार आ रहे PM, NDA सरकार बनने के बाद पहला दौरा

Bihar Vidhan Parishad की 11 सीटों पर बजी चुनाव की डुगडुगी, नीतीश-राबड़ी समेद इन सदस्यों का पूरा हो रहा कार्यकाल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.