Bihar: चिराग पासवान की शादी की चर्चा हो या अररिया की आरती का अनोखा प्यार, जुलाई में इन 5 खबरों ने मचाया तहलका
Bihar News 5 जुलाई को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह लोजपा संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान की जयंती पर उनके पैतृक गांव में बेटे चिराग पासवान की शादी की चर्चा उस समय तेज हो गई जब चिराग की बड़ी मम्मी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। पढ़ें जुलाई की 5 बड़ी खबरें....
By Shivam BajpaiEdited By: Updated: Mon, 01 Aug 2022 04:08 PM (IST)
Bihar News, आनलाइन डेस्क, भागलपुर- बीते महीने जुलाई में पूर्वी बिहार, कोसी और सीमांचल से कई बड़ी खबरें सामने आई। इन खबरों ने इंटरनेट मीडिया पर तहलका मचा दिया। लोगों ने दिलचस्पी के साथ खबरों को पढ़ा और शेयर किया। अररिया की आरती का अनोखा प्यार सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। वहीं, चिराग पासवान की शादी कब होगी? इस खबर पर भी लोगों ने दिलचस्पी दिखाई। ये रहीं वो पांच बड़ी और रोचक खबरें ...
1. अनोखी लव स्टोरी- छोटू की हत्या के बाद कुंवारी आरती बनी उसकी विधवाअररिया की आरती के प्रेमी छोटू की उसके ही घर वालों ने पीट-पीटकर और करंट लगाकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद छोटू का शव लिए प्रेमिका आरती तब तक बैठी रही, जब तक उसका पोस्टमार्टम नहीं हो गया। उसकी मातमी चित्कार से सभी का दिल पसीज उठा। आरती ने अपने प्रेमी की चिता जलने के बाद कई दिनों तक खाना-पीना नहीं खाया और वो बीमार भी हो गई। इधर, सांसद से लेकर कई दिग्गज नेता भी उसके घर पहुंचे। वहीं आरती से जुड़ी एक खबर भी वायरल हुई कि प्रेमी छोटू के वियोग में उसने भी दम तोड़ दिया है। कुल मिलाकर आरती की लव स्टोरी और छोटू मर्डर केस पूरी तरह सुर्खियों में छाया रहा।
ये रहीं छोटू मर्डर केस और आरती से जुड़ी खबरें - ''तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही मुझको सजा दी प्यार की...'' बिहार में प्रेमी की लाश संग लिपटी प्रेमिका का दर्द
अररिया की आरती से मिले पप्पू यादव, बोले- प्रेमियों की आजादी छीनने वालों...अब तुम्हारी खैर नहीं
2. चिराग पासवान की शादीपूर्व केंद्रीय मंत्री सह लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की शादी के चर्चे उस समय तेज हो गए। जब उनकी बड़ी मम्मी राजकुमारी देवी से बेटे की शादी के बारे में सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि हां, चिराग की शादी का इंतजार है। बेटे की शादी में जमकर जश्न होगा। वो जल्द से जल्द शादी करें, ऐसी इच्छा उनकी भी है। पढ़ें पूरी खबर-
Chirag Paswan Wedding: कौन होगा चिराग पासवान का लाइफ पार्टनर, कब बजेगी रामविलास पासवान के घर में शहनाई?3. जमुई की अनोखी लव स्टोरीबिहार के जमुई जिले से एक गजब मामला सामने आया, जो इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा। मामले में 35 साल की दो बच्चों की मां को मैट्रिक में पढ़ने वाले 16 साल के नाबालिग बच्चे से प्रेम हो गया। नाबालिग प्रेमी से मिलने के लिए उसने उसे अपने घर बुला लिया। दोनों की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई। मामले में क्या हुआ। पढ़ें पूरी खबर...
Bihar News: 35 साल की महिला ने 15 साल के प्रेमी को बुलाया घर, दोनों का मिलन देख पति ने उठाया ये कदम4. सीओ पर लगाया पत्नी के अपहरण का आरोपमामला भागलपुर जिले का है। जब एक पति ने अपनी पत्नी के लापता होने पर रंगरा सीओ पर उसके अपहरण का आरोप लगा दिया। मामले में पति ने एक आवदेन दिखाते हुए मीडिया को कहा कि सीओ उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता है इसलिए ऐसा किया। हालांकि बाद में ये मामला कुछ और ही निकला।
ये रही वो खबर- Bihar News: भागलपुर में पति का आरोप- मेरी पत्नी को उठाकर ले गए सीओ साहब, बनाना चाहते हैं अवैध संबंध5. बिहार : मैट्रिक के नंबर पर सरकारी नौकरी
डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक की बहाली होगी। इसमें शाखा डाकपाल और सहायक शाखा डाकपाल के पद पर बहाली होना है। भागलपुर डाक प्रमंडल के अंतर्गत भागलपुर और बांका जिले में कुल 68 पदों पर नियुक्ति होगी। इसमें शाखा डाकपाल के 36 और सहायक शाखा डाकपाल के पद शामिल हैं। इसके लिए आनलाइन आवेदन मांगा गया है।पढ़ें पूरी खबर- बिहार : मैट्रिक का नंबर दिखाइए... लीजिए सरकारी नौकरी, पांच घंटे ड्यूटी, 18 हजार वेतन, तीन साल में पदोन्नति
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।