Move to Jagran APP

Bihar Student Suicide: पढ़ाई का था दबाव, शाम को पिता से बोला- हमसे नहीं होगा...; रात में फंदे से झूल गया

छात्रावास प्रबंधन को घटना की जानकारी सोमवार की सुबह सफाईकर्मी के आने के बाद तब हुई जब सफाईकर्मी कमरे की सफाई करने पहुंचा। वहां फंदे पर अखिलेश का शव लटक रहा था। उसने शोर मचाया फिर घटना की जानकारी विश्वविद्यालय थाने को दी गई। विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और प्रारंभिक छानबीन बाद फारेंसिक जांच टीम को भी सूचना देकर नाथनगर से बुलाया।

By Kaushal Kishore Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 13 May 2024 02:19 PM (IST)
Hero Image
पढ़ाई का था दबाव, शाम को पिता से बोला- हमसे नहीं होगा...; रात में फंदे से झूल गया
जागरण संवाददाता, भागलपुर। विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र स्थित अंबेडकर आवासीय विद्यालय, कंपनीबाग में कक्षा आठवीं के छात्र ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। छात्र की पहचान गौराडीह निवासी मनोज पासवान के पुत्र अखिलेश पासवान के रूप में हुई है।

छात्रावास प्रबंधन को घटना की जानकारी सोमवार की सुबह सफाईकर्मी के आने के बाद तब हुई जब सफाईकर्मी कमरे की सफाई करने पहुंचा। वहां फंदे पर अखिलेश का शव लटक रहा था। उसने शोर मचाया फिर घटना की जानकारी विश्वविद्यालय थाने को दी गई।

विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और प्रारंभिक छानबीन बाद फारेंसिक जांच टीम को भी सूचना देकर नाथनगर से बुलाया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल और उसके इर्दगिर्द से कुछ नमूने लिए हैं। प्रारंभिक छानबीन में फारेंसिक टीम और पुलिस आत्महत्या किए जाने की बात कही है।

आत्महत्या या हत्या? दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस

हालांकि, पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में यह बात सामने आई है कि अखिलेश ने रविवार की शाम अपने पिता मनोज पासवान से बात की थी। पढ़ाई को लेकर वह काफी दबाव में था। पिता से बोला भी कि हमसे पढ़ाई नहीं हो सकेगी।

छात्र पर था पढ़ाई का प्रेशर

थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने पिता से इस संबंध में पूछताछ भी की तो पिता ने कहा कि पुत्र से रविवार को जो बात हुई वह पढ़ाई को लेकर काफी दबाव में था। पुलिस टीम छात्रावास के कुछ बच्चों से भी पूछताछ की है। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए नौलखा कोठी भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime News : भोपाल की युवती के साथ दरिंदगी, पुलिस पकड़ने पहुंची तो भाग निकला जवान; ऐसे जाल में फंसाया

ये भी पढ़ें- 55 साल के दरिंदे की हैवानियत का शिकार हुई 10 वर्षीय मासूम बच्ची, अस्पताल में लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।