Move to Jagran APP

Bhagalpur coronavirus news update: जानिए... इस सीता की पारो की जोड़ी को, हर दिन जंक्शन पर कोरोना से कर रही दो-दो हाथ

Bhagalpur coronavirus News update भागलपुर रेलवे जंक्शन पर सफाई करतीं महिला सफाई कर्मी सीता देवी और पारो देवी। घर-परिवार को छोड़कर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरी तनमन्यता से हर दिन साफ-सफाई में जुटी है। घर में है 10 साल का बेटा बेटी की चिंता नहीं।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Tue, 27 Apr 2021 04:33 PM (IST)Updated: Tue, 27 Apr 2021 04:33 PM (IST)
भागलपुर रेलवे जंक्शन पर सफाई करतीं महिला सफाई कर्मी सीता देवी और पारो देवी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur coronavirus News update:  कोरोना संक्रमण से लड़ाई में सफाई कर्मियों की भी बड़ी भूमिका है। गंदगी से भी बीमारी फैलने की संभावना बनी रहती है। इसलिए सफाई कर्मी हर दिन जंक्शन पर ड्यूटी पर डटे हैं। विपरीत परिस्थितियों में बच्चों को घर में अकेला छोड़कर ड्यूटी कर रही हैं। ऐसे ही महिला सफाई कर्मियों का जंक्शन पर काम दिख रहा है। जंक्शन पर महिला सफाई कर्मी सीता-पारो की जोड़ी देखकर हर कोई इनके कार्यों की चर्चा कर रहे हैं। दोनों महिलाएं हर दिन हाथ में झाड़ू-पोछा लेकर स्टेशन को चकाचक कर रही हैं। कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके रलवे जंक्शन पर सफाई कर रहीं महिला कहती जब तक स्टेशन कोरोना से मुक्त नहीं हो जाएगा, वो अपने काम को इसी तरह करती रहेंगी।

समय से ज्यादा काम करने की ललक

इन सभी की ड्यूटी आठ घंटे भले ही है पर दोनों हर दिन समय से ज्यादा तक काम करती हैं। इन्हें 10 घंटे हो या 11 घंटे कोई फर्क नहीं पड़ता है। सुबह खाना खाकर घर से निकलती हैं और सीधा स्टेशन पहुंचती है। घर में बच्चे और परिवार है, पर अभी उन्हें समय नहीं दे रही है। सीता और पारो कहती है कि जितनी सफाई होगी, वायरस का खतरा उतना कम होगा। वे खुद भी मास्क लगाए हुए हैं और यात्रियों को भी एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहने की सलाह देते हैं। स्टेशन और ट्रेन में गंदगी नहीं फैलाने की अपील करते हैं। सफाई के प्रति उनका यह जुनून देख अन्य कर्मी भी प्रेरित हैं। इधर, रेलवे यार्ड में भी ट्रेनों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। सुरक्षित घरों में रहने के लिए अपील कर रही हैं।

कोरोना काल में लगातार भागलपुर रेलवे जंक्‍शन पर यात्रियों का आना जाना जारी है। काफी संख्‍या में लोग घर आ रहे हैं। इससे यहां संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। इसके बावजूद यहां कर्मी लगे हुए हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.