Intelligence Bureau-IB के उप निदेशक बनाए गए बिहार कैडर के IPS सुजीत कुमार, भागलपुर पूर्वी क्षेत्र में बतौर DIG रहे तैनात
Intelligence Bureau-IB के उपनिदेशक IPS सुजीत कुमार को बनाया गया है। वे सोमवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। बतौर भागलपुर-पूर्वी क्षेत्र डीआईजी उन्होंने अपना बेहतर योगदान दिया। सुजीत कुमार को ये बड़ा प्रमोशन मिला है। वहीं अब विवेकानंद को उनकी जगह पदास्थापित किया गया है।
By Shivam BajpaiEdited By: Updated: Sat, 07 May 2022 09:53 AM (IST)
जागरण संवाददाता, भागलपुर : बिहार कैडर के 2006 बैच के IPS अफसर और भागलपुर के पूर्वी क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुजीत कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। कुमार आसूचना ब्यूरो (Intelligence Bureau-IB)में उप निदेशक के पद पर योगदान देंगे। गृह विभाग ने उनको विरमित करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है। सुजीत कुमार भागलपुर में बतौर एएसपी भागलपुर में प्रशिक्षण लेने के बाद यहां के डीआइजी की भी जिम्मेदारी बखूबी निभाया। अपने प्रशिक्षण काल का उन्हें लाभ भी मिला।
संवेदनशील भागलपुर जिले में अपनी तैनाती काल में नशा के खिलाफ जन-जागरण अभियान की जो मुहिम उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी बाबू राम के साथ के समन्वय और स्थानीय लोगों के सहयोग से की उसका फलाफल भी दिखाई देने लगा। लोगों से सीधा संवाद करने के लिए शांति समित के जरिये मोजाहिदपुर और परबत्ती इलाके के लोगों में नशे के खिलाफ जन जागरूकता का पैगाम दिया और लाजपत पार्क में उसे विस्तार देने में बेहतर भूमिका निभाई थी।
संवेदनशील जिले में होली मौके पर बीते साल इनकी सतर्कता से बरारी, मायागंज इलाके में हुए उपद्रव को चंद घंटे में न सिर्फ शांत कराया था बल्कि लोगों का आक्रोश झेल रहे तत्कालीन सिटी एएसपी पूरण चंद्र झा को सूझबूझ से सीसी कैमरे के फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के जरिये सच सामने लाकर बड़ी घटना होने से बचाया था। तीन मार्च 2022 की रात 11.30 बजे हुए काजवलीचक भीषण धमाका कांड के सच को उजागर करने में भी सुजीत कुमार की भूमिका अहम थी। कार्यालय की औपचारिक दस्तावेजी कार्यवाही बाद सोमवार तक नये पद पर श्री कुमार योगदान दे देंगे।
विवेकानंद को मिली भागलपुर पूर्वी क्षेत्र की कमान नव प्रोन्नत विवेकानंद को पूर्वी क्षेत्र, भागलपुर के डीआईजी के पद पर तैनात किया गया है। यहां ये भी बता दें कि बिहार के सात आईपीएस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।