Move to Jagran APP

Bihar Cancelled Train: भागलपुर के रेल यात्रियों ध्यान दें... ये ट्रेनें 1 और 2 मार्च को रहेंगी कैंसिल

Bhagalpur News न्यू फरक्का-अजीमगंज सेक्शन में अहिरन और सुजनीपारा स्टेशनों के बीच डबल लाइन के चालू होने के संबंध में प्री-नान-इंटरलाकिंग व नान-इंटरलाकिंग कार्य के कारण भागलपुर होकर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दी गई है। जबकि कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। पूर्व रेलवे के पीआरओ के अनुसार 01 मार्च से 05 तारीख तक ट्रेन संचालन में अस्थायी बदलाव की गई है।

By Alok Kumar Mishra Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 01 Mar 2024 03:55 PM (IST)
Hero Image
भागलपुर से चलने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द (जागरण)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar Cancelled Train: न्यू फरक्का-अजीमगंज सेक्शन में अहिरन और सुजनीपारा स्टेशनों के बीच डबल लाइन के चालू होने के संबंध में प्री-नान-इंटरलाकिंग व नान-इंटरलाकिंग कार्य के कारण भागलपुर होकर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दी गई है। जबकि कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। पूर्व रेलवे के पीआरओ के अनुसार 01 मार्च से 05 तारीख तक ट्रेन संचालन में अस्थायी बदलाव की गई है। 

ये हैं रद्द ट्रेनें  

03037/03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर (यात्रा 03, 04 और 05 मार्च को शुरू) -03439 अजीमगंज-भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल (यात्रा 02.03.2024, 03.03.2024, 04.03.2024 और 05.03.2024 को शुरू) -03440 भागलपुर – अजीमगंज पैसेंजर (यात्रा 03, 04, 05 और 06 मार्च को शुरू) -05433/05434 अजीमगंज-बरहरवा-अजीमगंज पैसेंजर, 03092/03091 अजीमगंज-साहिबगंज-अजीमगंज एक्सप्रेस स्पेशल -03411 रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर (यात्रा 03 और 04 मार्च को शुरू) -03412 साहिबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर (यात्रा 04 और 05 मार्च को शुरू) -05406 साहिबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर (यात्रा 03 और 04 मार्च को शुरू) 

शार्ट टर्मिनेट 

05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर (04 और 05 मार्च को शुरू होने वाली यात्रा) रामपुरहाट के बजाय साहिबगंज से शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें

KK Pathak: कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? इन डिग्रियों के साथ UPSC में लहराया था परचम

Bihar Politics: क्या बिहार में गिरेगा कांग्रेस का एक और विकेट? इस महिला विधायक के बयान से अटकलें तेज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।