JDU सांसद के गांव में भीषण डकैती, बदमाशों ने डॉक्टर के घर को बनाया निशाना; बंदूक के बल पर बंधक बनाकर लूट ले गए रुपये-जेवरात
Bihar Crime News डॉक्टर के घर पर डाका डालने का मामला सामने आया है। भीषण डकैती को अंजाम देने के बाद बदमाश चलते बने। बताया जा रहा है कि घर में मौजूद सदस्यों को कमरे में ही बंधक बना घर के अंदर रखे दस लाख रुपये नकद समेत करीब 50 लाख रुपये मूल्य के जेवरात समेट कर फरार हो गए।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। घोघा स्थित प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर अंकित कुमार के घर अपराधियों ने बंधक बना भीषण डकैती को अंजाम दे चलते बने। मंगलवार की देर रात पांच-छह की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने डॉक्टर अंकित के घर में प्रवेश के पूर्व तीन तालों को तोड़ा फिर अंदर प्रवेश कर गए।
तोड़फोड़ की आवाज सुन डॉक्टर अंकित बेडरूम से जैसे ही बाहर निकले। डकैतों ने उन्हें पिस्तौल सटा कर काबू कर लिया। फिर घर में मौजूद अन्य सदस्यों को कमरे में ही बंधक बना घर के अंदर रखे दस लाख रुपये नकद समेत करीब 50 लाख रुपये मूल्य के जेवरात समेट कर चलते बने।
डकैतों ने डॉक्टर की मां और पत्नी के सोने-हीरे-चांदी के सारे जेवरात ले लिए। बदमाशों ने घर के सदस्यों को शोर मचाने पर जान से मार डालने की धमकी दे रखी थी। डकैती डाल अपराधियों ने घर में लगे सीसी कैमरे में कैद फुटेज पुलिस को हाथ नहीं लगे इसके लिए डीवीआर ही नोच कर चलते बने।
बंधक बनाए गए सदस्य भयभीत हाल में डकैतों के चले जाने के काफी देर बाद तक असामान्य स्थिति में बने रहे। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है। घटना की जानकारी पर एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ कहलगांव समेत कई थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
घटना के उदभेदन के लिए तकनीकी सेल की भी मदद ली जा रही है। मामला हाइप्रोफाइल होने के कारण पुलिस पड़ोसी जिले की पुलिस से भी संपर्क साध छानबीन शुरू कर दी है। बता दें, जिस गांव में घटना घटी है। वर्तमान जदयू सांसद अजय कुमार मंडल के पैतृक गांव भी है।
घर के सारे सदस्यों को बांध कर इत्मिनान से की डकैती
डकैतों ने घर के सारे सदस्यों को बांध कर एक कमरे में कैद कर दिया फिर इत्मिनान से डकैती को अंजाम दिया। डकैत नकदी और जेवरात लेने के लिए बंधक बनाए गए सदस्यों को मार डालने की धमकी दे-दे कर सारे गहने और नकदी समेट रहे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।