Move to Jagran APP

किसी की पत्नी धनवान तो किसी के पति... बीमा भारती के पास कितनी है संपत्ति? कांग्रेस के ये उम्मीदवार सबसे अमीर

पूर्णिया सीट से राजद प्रत्याशी के रूप में बीमा भारती ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं कटिहार लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर से अधिक अमीर उनकी पत्नी हेना तारिक हैं। 2024 में प्रमुख पार्टियों की ओर से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों में सबसे अधिक धनवान पूर्व सांसद सह वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जावेद आजाद हैं।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 04 Apr 2024 01:15 PM (IST)
Hero Image
पूर्णिया सीट से राजद प्रत्याशी के रूप में बीमा भारती
जागरण टीम, भागलपुर। बुधवार को राजद प्रत्याशी के रूप में बीमा भारती ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वे रूपौली विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुकी हैं। इस बार जदयू से इस्तीफा देकर राजद से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। अपने नामांकन के दौरान उन्होंने जो हलफनामा दायर किया है, उसमें उन्होंने अपनी आय का ब्योरा प्रस्तुत किया है। उनके पास कुल 1,10,48,999 की चल-अचल संपत्ति है।

उनके पति अवधेश मंडल के पास 27,70,266 रुपये की संपत्ति है। उन्होंने प्रवेशिका परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके विरुद्ध रुपौली और भवानीपुर थाने में तीन मामले दर्ज हैं। इनमें दो मामले आचार संहिता उल्लंघन के हैं जबकि एक प्रताड़ना का मामला है। किसी भी मामले में दोष सिद्ध नहीं हुआ है।

बीमा भारती ने आयकर रिटर्न का ब्योरा भी हलफनामा में दर्शाया है। इसके अनुसार उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 34,300 रुपये आयकर दिया है। उनके पति अवधेश मंडल उनसे अधिक आयकर देते हैं। उन्होंने 4,83,070 रुपये का आयकर दाखिल किया है। उनके पास नकद 45,000 रुपये हैं, जबकि उनके पति के पास 2,75,000 रुपये हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर से अधिक अमीर हैं उनकी पत्नी हेना

कटिहार लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर से अधिक अमीर उनकी पत्नी हेना तारिक हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर दिए गए हलफनामे में कांग्रेस प्रत्याशी ने इसकी जानकारी दी है। तारिक अनवर के पास बैंक, निवेश, बीमा व नगद कुल एक करोड़ 11 लाख 15 हजार 211 रुपये हें। \

उनकी पत्नी हेना तारिक के पास बैंक में जमा सहित बीमा, निवेश व नगद के तौर पर दो करोड़ 40 लाख एक हजार 89 रुपये हैं। इनके बेटे आरिब हुसैन के पास 24 लाख 50 हजार, बेटी अनूम अनवर के पास 10 लाख बैंक, बीमा व नगद के रूप में औैर दूसरी बेटी अलीजा अनवर के पास 24 लाख 50 हजार रुपये हैं।

तारिक के पास नगद 75 हजार 652 रुपये व उनकी पत्नी के पास एक लाख तीन हजार 367 रुपये हैं। तारिक के पास 81 लाख 13 हजार 537 रुपये के 1211.50 ग्राम के सोने के जेवरात हैं। उनकी पत्नी हेना अनवर के पास एक करोड़ एक लाख 29 हजार 364 रुपये के 1512.50 ग्राम के जेवरात हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के नाम 60 हजार का मारुति इको चार पहिया वाहन है, जबकि उनकी पत्नी हेना अनवर के पास सात लाख 47 हजार 954 रुपये का चार पहिया वाहन है।

जावेद हैं सबसे अमीर प्रत्याशी कई फर्म में किया है निवेश

लोकसभा चुनाव, 2024 में प्रमुख पार्टियों की ओर से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों में सबसे अधिक धनवान पूर्व सांसद सह वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जावेद आजाद हैं।

उनकी पत्नी के नाम से भी काफी संपत्ति है। चल और अचल दोनों संपत्तियों में वह एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम और एआइएमआइएम प्रत्याशी अख्तरुल इमान से काफी आगे हैं। प्रमुख पार्टियों में सबसे कम संपत्ति एआइएमआइएम प्रत्याशी अख्तरुल इमान के पास है।

जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम भी कांग्रेस के डॉ. जावेद आजाद से काफी पीछे हैं। एआइएमआइएम प्रत्याशी अख्तरुल इमान पर विभिन्न थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं। मुजाहिद आलम पर एक मुकदमा दर्ज है।

नामांकन में दर्ज हलफनामे के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जावेद आजाद के पास नकदी, बैंक खातों और विभिन्न फर्म एवं संस्थानों में निवेश के रूप में 3,98,06,392.68 रुपये हैं।

उनकी पत्नी के पास 3,38,69,551.54 रुपये नकदी, खातों में एवं विभिन्न फर्म में निवेश के तौर पर हैं। इनमें जेवरात की कीमत भी शामिल है। हलफनामे के अनुसार जावेद आजाद के पास नकदी 3.50 लाख रुपये व उनकी पत्नी के पास चार लाख रुपये हैं।

यह भी पढ़ें-

Pappu Yadav: 'नफरत की राजनीति...', नामांकन से पहले तेजस्वी यादव को लेकर क्या बोले पप्पू? दे दिया ये संदेश

Bihar Politics: गोपालगंज सीट पर RJD की क्या है प्लानिंग? इस नेता को लालू यादव दे सकते हैं टिकट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।