Wife Cheating Husband: कोमल को बहुत चाहता था जीतू, फिर एक दिन मिली 'बेवफाई'; उसके बाद जो हुआ...
बरारी पुलिस ने स्वजनों से पूछताछ कर मामले की प्रारंभिक जांच की। उसमें जीतू का पत्नी से रिश्ते में दरार बढ़ जाने के कारण आत्महत्या कर लेने की बात सामने आई है। जीतू पत्नी कोमल को बहुत चाहता था। दो बच्चों के साथ पत्नी कोमल को उसने अपनी हैसियत के मुताबिक सारी सुविधाएं दे रखी थी। मगर फिर एक दिन उसकी दुनिया बदल गई। उसने खौफनाद कदम उठा लिया।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। बरारी थाना क्षेत्र के बरारी रजक टोला निवासी राजकुमार राजक उर्फ जीतू ने पत्नी की बेवफाई में फंदे पर झूलकर जान दे दी। बुधवार की देर रात उसने अपने कमरे में फंदा लगा आत्महत्या कर ली। अल सुबह जब परिवार के अन्य सदस्यों को उसके द्वारा आत्महत्या कर लेने की जानकारी हुई तो तत्काल बरारी थाने को घटना की जानकारी दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नौलखा कोठी भेजा। बरारी पुलिस ने स्वजनों से पूछताछ कर मामले की प्रारंभिक जांच की। उसमें जीतू का पत्नी से रिश्ते में दरार बढ़ जाने के कारण आत्महत्या कर लेने की बात सामने आई है।
कोमल को बहुत चाहता था जीतू...
, लेकिन उसकी पत्नी अक्सर उससे झगड़ती रहती थी। वह यह ताने भी दिया करती थी कि उससे उसकी शादी ही बेकार हो गई।झगड़े के बाद मायके चली जाती थी कोमल
झगड़ा कर पत्नी अक्सर मायके चली जाया करती थी। इन दिनों भी पत्नी कोमल जीतू से झगड़ा कर मायके चली गई थी। उसे मनाने और वापस लाने के लिए 24 अप्रैल को जीतू नवगछिया अनुमंडल के मिल्की गांव गया था। वहां उसके साथ उसके साले ने मारपीट की थी। वह किसी तरह वहां से भाग कर वापस बरारी पहुंचा था।
इस आपाधापी में उसकी साइकिल भी ससुराल में ही छूट गई थी। उसने काफी खिन्न मन से स्वजनों को घटना की जानकारी दी थी। 24 अप्रैल की देर रात हो ही फंदे पर लटक कर उसने जान दे दी। अल सुबह स्वजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो पड़ोस के सामाजिक कार्यकर्ता गंगा दास को सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें- Saran School Van Fire: बनियापुर में स्कूल वैन बनी आग का गोला, आधा दर्जन बच्चे झुलसे, 2 की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें- Bihar News: जमुई में शरारती तत्वों ने बजरंगबली मंदिर को किया क्षतिग्रस्त, मामले की छानबीन करने में जुटी पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।