Bihar New Four Lane: जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक सुगम होगा यातायात, 450 करोड़ की लागत से बन रही 48KM सड़क
बिहार में जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक बन रही 48 किलोमीटर लंबी सड़क पर सितंबर 2025 तक यातायात सुगम हो जाएगा। इस सड़क के निर्माण में 450 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। सड़क का निर्माण दो हिस्सों में किया जा रहा है। जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक 48 किलोमीटर और घोरघट से नाथनगर दोगच्छी तक 50 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। मुंगेर जिले के घोरघट से मिर्जाचौकी तक भागलपुर होकर बन रहे एनएच 80 (National Highway 80) पर 11 महीने बाद सितंबर 2025 तक यातायात सुगम हो पाएगा। इस सड़क का निर्माण दो हिस्सों में कराया जा रहा है। 450 करोड़ की लागत से जीरोमाइल से मिर्जाचौकी (Zero Mile to Mirzachowki Road) के बीच 48 किलोमीटर और घोरघट से नाथनगर दोगच्छी तक 50 किलोमीटर सड़क का निर्माण 350 करोड़ की लागत से हो रहा है।
इकरारनामा के अनुसार, जीरोमाइल से मिर्जाचौकी के बीच इस साल 24 नवंबर को और घोरघट से नाथनगर दोगच्छी के बीच जनवरी 2025 तक निर्माण पूरा होना है, लेकिन कार्य प्रगति काफी धीमी होने के चलते तय समय पर सड़क का काम पूरा नहीं हो पाएगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय पदाधिकारी (आरओ) ने बिहार में चल रही परियोजनाओं की डिले रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें भागलपुर में जीरोमाइल से मिर्जाचौकी के बीच बन रहा एनएच 80 भी शामिल है।
रिपोर्ट में इस परियोजना को इकरारनामा के अनुसार, एक साल से अधिक समय पीछे चलने की बात कही गई है। आरओ की डिले रिपोर्ट में सड़क बना रही असम की एजेंसी टीटीसी ने भी अपना पक्ष रखा है। उसमें कहा गया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 30 जगहों में स्लोब प्रोटेक्शन के काम के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। घोघा सहित कई जगहों पर जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न होने के साथ ही नियमित रूप से फ्लाईऐश की आपूर्ति नहीं किए जाने के कारण सड़क निर्माण में समस्या खड़ी हो रही है। इसके कारण निर्माण में देरी हो रही है।