Move to Jagran APP

Bihar News: जेनेरिक दवाओं के दाम फिर बढ़ेंगे, जेब पर एक माह दूसरी बार बढ़ेगा बोझ; बस इस बात का है इंतजार

Bihar News Today जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज कराने के बाद पीएम जन औषधि केंद्र से दवाई देने वालों की जेब पर बोझ आने वाला है। वजह जेनेरिक मेडिसिन के दाम में बढ़ोत्तरी इसी सप्ताह संभव है। दुकानदार दवा की नई लिस्ट का इंतजार कर रहे है। यह आते ही दस से तीस प्रतिशत तक दवा महंगी हो जाएगी।

By Mihir Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 05 Apr 2024 04:24 PM (IST)
Hero Image
जेनेरिक दवाओं के दाम फिर बढ़ेंगे (जागरण)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज कराने के बाद पीएम जन औषधि केंद्र से दवाई देने वालों की जेब पर बोझ आने वाला है। वजह जेनेरिक मेडिसिन (generic medicines) के दाम में बढ़ोत्तरी इसी सप्ताह संभव है।

दुकानदार दवा की नई लिस्ट का इंतजार कर रहे है। यह आते ही दस से तीस प्रतिशत तक दवा महंगी हो जाएगी। यही बता दे एक माह पहले ही बीपी, मधुमेह, सीरप के दाम को बढ़ाया गया था। ऐसे में अगर एक बार फिर से दाम बढ़ी तो मरीजों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।

इन दवाओं की दाम बढ़ चुका है

जेनेरिक दवाओं का दाम एक माह पहले बढ़ाया गया है। इसमें बीपी, मधुमेह की दवा शामिल है। अस्पताल में सबसे ज्यादा बीपी एवं मधुमेह की दवा लोग खरीदते है। आलम यह है बीपी की दवा आते ही दुकान से खत्म हो जाती है। ऐसे में दवा के दाम में बढ़ोत्तरी से आम मरीजों को मुश्किल होगी। हालांकि अभी पुराने रेट पर दवा बेची जा रही है।

जेएलएनएमसीएच में जन औषधि दुकान संचालन फार्मासिस्ट अशोक कुमार ने बताया एक माह पहले मधुमेह की दवा गेमर टू फोर्ट की दस गोली 33 रुपया में आती थी अब इसका दाम 36 रुपया, कफ सीरप रेपिटस प्लस एक सौ एमएल का दाम 39 रुपया था अब 41 रुपया, स्टेराइड की दवा मेड्रोल पहले 15 रुपया अब 17 रुपये हो गया है। बीपी की दवा टेलवास का दाम एक रुपया बढ़ चुका है।

अप्रैल माह में बढ़ता है दाम

अशोक कुमार ने बताया पिछले साल भी अप्रैल माह में दवा की कीमत बढ़ी थी। उस वक्त बीस से चालीस प्रतिशत दाम बढ़ी थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार भी दवा के दाम में बढ़ोत्तरी होगी। अभी तक लिस्ट नहीं आया है इसलिए कितना दाम बढ़ेगा कहना मुश्किल है।

ब्रांडेड दवा का अभी नहीं बढ़ा है दाम

वहीं जिले में ब्रांडेड दवाओं के दाम में बढ़ोत्तरी नहीं हुआ है। ड्रग एसोसिएशन के सचिव प्रशांत कुमार उर्फ लाल जी ठाकुर ने बताया अभी तक दवा कंपनी की ओर से दवा की कीमत में बढ़ोत्तरी को लेकर कोई सूचना नहीं दी गयी है। नया स्टाक मंगाने पर ही पता चलेगा कि दाम बढ़ा है या नहीं।

यह भी पढ़ें

KK Pathak: केके पाठक की डिमांड हुई पूरी..., सरकारी स्कूल के बच्चे भी हो जाएंगे खुश, बिहार सरकार ने उठाया ये कदम

Prashant Kishor: 'लालू-नीतीश ने एक ही फैक्ट्री लगाई जिसमें...', प्रशांत किशोर ने फिर फोड़ा सियासी बम, घमासान तय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।