Munger Kahalgaon Highway: गुम हुआ नेशनल हाईवे-80 का अहम दस्तावेज, अब रैयत कर रहे जमीन पर दावा
सर्वे कार्यालय जिला प्रशासन से अंचल कार्यालय तक दस्तावेज की खोज की गई पर अधिकारियों को निराशा हाथ लगी। मुंगेर से कहलगांव के बीच एनएच-80 (National Highway 80) के दस्तावेज नहीं मिले। वहीं बरियारपुर में तीन किलोमीटर गनगनिया में डेढ़ किलोमीटर अकबरनगर में 500 मीटर घोघा में 600 मीटर सड़क चौड़ीकरण के साथ नाला निर्माण में बाधा उत्पन्न हो गई है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। एनएच विभाग को पता ही नहीं है कि एनएच-80 में उसकी जमीन कहां और कितनी है। इसके बावजूद सर्वे कर डीपीआर तैयार कर दी गयी। टेंडर कर ठेकेदारों का चयन और सड़क का निर्माण भी शुरू कर दिया गया। सड़क का निर्माण शुरू करने के बाद जब विभागीय अधिकारी अतिक्रमण हटाने गए तो सड़क के दोनों ओर रैयतों ने सर्वे भूमि पर अपना दावा ठोक दिया।
जिससे मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच सड़क के चौड़ीकरण में बाधा आ रही है। जहां सात मीटर सड़क चौड़ी करनी थी वहां पांच मीटर और जहां 10 मीटर चौड़ीकरण होनी है वहां सात मीटर सड़क चौड़ी की जा रही है। टेंडर के हिसाब से सड़क चौड़ीकरण नहीं हो पा रही है। जाम की समस्या से निदान के लिए मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच 98 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया।
साल 2020 में सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद सर्वे कराया गया। एनएच के सहायक अभियंता अखिल कुमार, सौम्या प्रिया व अभिषेक आनंद ने सर्वे रिपोर्ट भी सौंप दिया। जिसमें विभाग की ओर से अतिक्रमणकारियों की पहचान रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी गई। इसके बाद डीपीआर तैयार की गयी।
डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर कर सड़क बनाने वाली एजेंसियों का चयन किया गया। 900 करोड़ की लागत से दो हिस्सों में मुंगेर से नाथनगर दोगच्छी और जीरोमाइल से मिर्जाचौकी के बीच दो हिस्सों में सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया।
निर्माण कार्य शुरू करने के बाद जब विभागीय अधिकारी अतिक्रमण हटाने गए तो लोगों ने यह कहते हुए जमीन पर दावा ठोक दिया कि यह एनएच विभाग का नहीं, बल्कि उनकी जमीन है। इस दौरान रैयतों द्वारा विभागीय अधिकारियों से जमीन संबंधह दस्तावेज की मांग की गई। दस्तावेज दिखाने की बात करने पर विभागीय अधिकारी जमीन संबंधी कागजात की तलाश शुरू कर दी।
सर्वे कार्यालय, जिला प्रशासन से अंचल कार्यालय तक दस्तावेज की खोज की गई, पर अधिकारियों को निराशा हाथ लगी। मुंगेर से कहलगांव के बीच एनएच-80 के दस्तावेज नहीं मिले।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।