Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: दोस्तों में हंसी-मजाक करते हो गई खूनी झड़प... धारदार हथियार से युवक के गर्दन पर वार, एक की उंगली काटी

    Bihar News भागलपुर के नवगछिया में मामूली हंसी-मजाक करते-करते एक युवक ने दूसरे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। खूनी झड़प में युवक के गर्दन पर दबिया से हमला कर जान मारने की कोशिश की गई। बीच-बचाव में एक युवक की उंगली भी काट डाली। पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।

    By Alok Shahi Edited By: Alok Shahi Updated: Sat, 23 Aug 2025 11:26 PM (IST)
    Hero Image
    Bihar News: भागलपुर के नवगछिया में हंसी-मजाक करते-करते एक युवक ने दूसरे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया।

    संवाद सहयोगी, नवगछिया। Bihar News भागलपुर के नवगछिया में कदवा थाना क्षेत्र के ठाकुर जी कचहरी टोला में मंगलवार देर शाम एक साइकिल दुकान पर हंसी-मजाक के दौरान हुई कहासुनी खूनी झड़प में बदल गई। आरोप है कि हंसी-मजाक से आक्रोशित एक युवक ने गुस्से में आकर धारदार हथियार (दबिया) से एक मजदूर युवक के गले पर जानलेवा हमला कर दिया। इस बीच, बीच-बचाव में आए एक अन्य युवक की उंगली कट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना में गंभीर रूप से घायल नीतीश कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल नीतीश कुमार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। वहीं, बीच-बचाव में घायल युवक आशुतोष कुमार का इलाज नवगछिया में ही किया जा रहा है।

    जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार अपने दोस्तों के साथ साइकिल दुकान पर बैठा था और आपस में हंसी-मजाक कर रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के लाल कुमार सिंह को किसी बात का बुरा लग गया। बताया जाता है कि वह घर से दबिया लेकर लौटा और नीतीश कुमार के गले पर वार कर दिया। नीतीश के चीखने-चिल्लाने पर पास खड़े युवक आशुतोष कुमार ने बीच-बचाव की कोशिश की, जिससे उसकी उंगली कट गई।

    घटना की सूचना मिलते ही कदवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घायल नीतीश कुमार के परिजनों का आरोप है कि हमला करने वाला युवक लाल कुमार सिंह पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति का है और घटना के समय नशे में धुत था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।