Bihar: पत्नी से पहले ही हो चुका तलाक, अब फंदे से लटका मिला युवक का शव; पुलिस को मिले एक नहीं 2 सुसाइड नोट
Bhagalpur News भागलपुर शहर के प्रतिष्ठित मिष्ठान व्यवसायी के पुत्र ने रविवार को अपने घर में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। शिवशक्ति स्विस्ट्स के संचालक के पुत्र का चुनिहारी टोला स्थित घर से पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News शहर के प्रतिष्ठित मिष्ठान व्यवसायी निर्मल शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा (40) ने रविवार को चुनिहारी टोला के अपने घर में खुदकुशी कर ली। पुलिस ने कमरे से दो सुसाइड नोट बरामद किया है। एफएसएल टीम कमरे से फंदा समेत अन्य सैंपल अपने साथ ले गई है। फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ऊपरी तल पर अकेले रहता था राजेश
स्वजनों के अनुसार राजेश घर के ऊपरी तल स्थित कमरे में अकेले रहता था। अन्य दिनों की तरह रविवार दोपहर एक-डेढ़ बजे स्टाफ चाय लेकर राजेश के पास गया था। आवाज देने के बाद जब कमरा नहीं खोला तो स्टाफ चाय लेकर वापस नीचे आ गया। उसने परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी। उसके बाद परिवार के सदस्य ने आवाज लगाई, जवाब नहीं देने पर दरवाजा में धक्का मारा। दरवाजा खुलते ही देखा कि राजेश फंदे से लटक रहा था। उसकी मौत हो चुकी थी।
पत्नी से हो चुका तलाक
स्वजनों ने बताया कि तीन-चार साल पहले राजेश की पत्नी ने उसके खिलाफ केस किया था। जिसमें गंभीर आरोप लगाया गया था। उसका पत्नी से तलाक भी हो चुका है। इसके बाद से वह मानसिक तनाव में रह रहा था।
पुलिस को मिले दो सुसाइड नोट, एक में अक्षर साफ नहीं
पुलिस को कमरे से दो सुसाइड नोट मिले हैं। पुलिस के मुताबिक एक सुसाइड नोट कमरे में फेंका मिला। वह मुड़ा हुआ था। उसमें अक्षर साफ-साफ नहीं है। दूसरा सुसाइड नोट में लिखी सारी बातें स्पष्ट हैं। उसमें लिखा है कि उसका इस दुनिया में कोई नहीं है। खुदकुशी करने के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। वह अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रहा है।
डेढ़ महीने में निर्मल शर्मा के दो पुत्रों की मौत
वेरायटी चौक के पास आनंद कटरा और खरमनचक के डा. अमूल्य घोष रोड में शिवशक्ति स्विस्ट्स नाम से निर्मल शर्मा की दो मिष्ठान दुकानें हैं। आनंद कटरा स्थित दुकान पर निर्मल शर्मा का मंझला पुत्र सुनील शर्मा और खरमनचक स्थित दुकान मैनेजर चलाता है। राजेश कभी कभार ही दुकान जाता था। खलीफाबाग रोड कन्या पाठशाला स्कूल के पास भी निर्मल शर्मा ने मिष्ठान दुकान के लिए जमीन खरीदकर रखी है।
उन्होंने यहां दुकान बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसी बीच यह घटना हो गई। निर्मल शर्मा ने कहा कि डेढ़ माह में उन्होंने दो पुत्र को खो दिया। पहले इलाज के दौरान चार जुलाई को हैदराबाद में उसके बड़े पुत्र श्याम सुंदर शर्मा का निधन हो गया था। बड़े पुत्र की मौत को भुला नहीं सका था कि छोटे पुत्र राजेश ने खुदकुशी कर ली। दुखों का पहाड़ टूट गया है। राजेश को कोई संतान नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।