Move to Jagran APP

Bihar Politics: आक्रोशित RJD कार्यकर्ता बोले- जोड़ने के बजाय पार्टी तोड़ रहे MLA चंद्रहास चौपाल, मधेपुरा में विरोध जारी

Bihar Politics राजद विधायक चंद्रहास चौपाल का विरोध उन्हीं की पार्टी का कार्यकर्ता और समर्थकों ने शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि चंद्रहास पार्टी को जोड़ने के बजाय तोड़ने का काम कर रहे हैं। उनकी पोल खुल चुकी है।

By Shivam BajpaiEdited By: Updated: Tue, 17 Aug 2021 07:05 PM (IST)
Hero Image
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ चंद्रहास चौपाल।
संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा)। Bihar Politics: सिहेश्वर विधानसभा के राजद विधायक चंद्रहास चौपाल (RJD MLA Chandrahas Choupal) के कार्यशैली से राजद कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है। जानकारी हो कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला राजद कार्यालय के बदले विधायक भाजपा कार्यालय के ध्वजारोहण समारोह में शरीक हो गए थे। इससे राजद समर्थकों (RJD Supporters) में गुस्सा का माहौल है। इसे लेकर गांव-गांव चौक चौराहे पर विधायक का विरोध शुरू हो गया है। इस संबंध में राजद कार्यकर्ता राजीव कुमार ने आरोप लगते हुए कहा कि जीत के बाद विधायक द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ने के बजाय तोड़ने का काम शुरू कर दिया था।

उन्होंने आगे कहा कि इतना ही नहीं पार्टी विरोधी कार्य करने वाले लोगों के साथ घूम-घूमकर गैर राजद के लोगों से मिलने जुलने तथा जदयू व अन्य दल के लोगों को योजना अभिकर्ता बनाने जैसे अपमान को राजद कार्यकर्ताओं ने बर्दाश्त कर लिया। लेकिन राजद विधायक भाजपा कार्यालय के ध्वजारोहण समारोह में शरीक हो यह बर्दाश्त के काबिल नहीं है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर गांव-गांव में विधायक का विरोध होगा।

वहीं राजद अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि भाजपा कार्यालय मामले में जब विधायक ट्रोल होने लगे तो इंटरनेट मीडिया पर आकर पार्टी कार्यकर्ताओं पर झूठा और बेबुनियाद तथा मनगढ़ंत आरोप लगाने का आरोप मढ़ दिया।उन्होंने कहा कि मामले को लेकर मीडिया के सामने सच उगलते भी देर नहीं लगा। इससे विधायक की सच्चाई सबके सामने आ गई और उनकी पोल खुल गई है। इस संबंध में में कार्यकारी अध्यक्ष प्रो.वेदप्रकाश ने कहा कि विधायक को राजद में रहते राजद कार्यकर्ता व समर्थकों को अपमानित किया है। बीजेपी कार्यालय जाने के बाद झूठ भी बोला तथा झूठे आरोप भी लगाए। इसे लेकर विधायक को सार्वजानिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

बता दें कि आरजेडी विधायक चंद्रहास चौपाल की एक फोटो तेजी के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई। तस्वीर के बारे में कहा गया कि वे 15 अगस्त को बीजेपी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। आरजेडी विधायक ने मामले पर सफाई देते हुए इसे राजनीतिक हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि ये पुरानी फोटो है, जब मैं बीजेपी में हुआ करता था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।