बिहार राजनीति : एक बार फिर CM नीतीश के सांसद और विधायक में ठनी, MP ने MLA पुत्र पर लगाए कई बड़े आरोप
बिहार राजनीति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक जदयू सांसद और विधायक में फिर एक बार ठन गई है। दोनों भागलपुर क्षेत्र के हैं। विधायक गोपाल मंडल के पुत्र की ठीकेदारी से बन रही सड़क पर सांसद ने बैठवाई जांच। सांसद अजय मंडल ने कई आरोप लगाए हैं।
By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Updated: Tue, 12 Jul 2022 11:44 AM (IST)
संवाद सूत्र, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार राजनीति : जदयू में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। भागलपुर लोकसभा के जदयू सांसद अजय कुमार मंडल और गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर आपस में भिड़ गए। ताजा मामला सड़क निर्माण को लेकर है। विधायक के पुत्र इस सड़क का निर्माण कर रहे हैं। सांसद ने इसकी जांच बिठा दी है। खैर जो भी हो इसकी चर्चा यहां आम लोगों में खूब हो रही है। भगालपुर लोकसभा अंतर्गत विधानसभा का यह मामला है। विधायक और सांसद एक ही पार्टी हैं।
जानकारी के अनुसार, भागलपुर लोकसभा के जदयू सांसद अजय मंडल की शिकायत पर निर्माणाधीन डुमरिया-तिनटंगा पथ की केंद्रीय टीम ने सोमवार को जांच की। बता दें कि उक्त सड़क पांच करोड़ 28 लाख रुपये से पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही है। इसे गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के पुत्र तरुण कुमार नीरज बनवा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने सांसद अजय मंडल की मौजूदगी में सड़क की गुणवत्ता परखी। टीम में नेशनल क्वालिटी लीडर जौफर जार्ज, स्टेट क्वालिटी इंजीनियर आशीष कुमार और स्टेट क्वालिटी मोनिटर रामबली सिंह शामिल थे।
टीम के सदस्यों ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों और संवेदक तरुण कुमार नीरज की मौजूदगी में सड़क के गड्ढे का नमूना लिया। बताते चलें कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनवाई जा रहीं 10 सड़कों की जांच की जानी है। सांसद अजय मंडल ने इस मौके पर कहा कि ग्रामीणों की शिकायत के आलोक में नवगछिया अनुमंडल की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाई जा रही 10 सड़कों के जांच की मांग थी। इसी आलोक में जांच की जा रही है। सड़क का निर्माण प्राक्कलन के अनुसार नहीं किया जा रहा है और इसके निर्माण की चाल से समझ में आ रहा है कि कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं हो पाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।