Bihar News: शिक्षा विभाग के आदेश को ठेंगा, अब 28 स्कूलों के प्रधानाध्यापक पर होगी कार्रवाई; डीपीओ ने मांगा जवाब
Bihar Teacher News भागलपुर जिले के 28 स्कूलों द्वारा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने नाराजगी जाहिर की है। डीपीओ एसएसए मु. जमाल मुस्तफा ने 28 स्कूलों से संबंध रखने वाले सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक व स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी किया है।
जागरण संवाददाता,भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर जिले के 2005 स्कूलों में से 28 स्कूलों द्वारा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर गुरुवार को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराया गया। इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा नाराजगी जाहिर की गई।
डीपीओ एसएसए मु. जमाल मुस्तफा ने 28 स्कूलों से संबंध रखने वाले सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक व स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी किया है।
28 स्कूलों पर होगी कार्रवाई
Bihar Teacher News: जारी सूची में नगर निगम के नौ, नाथनगर के एक, सन्हौला के पांच, शाहकुंड के तीन, सुल्तानगंज के चार, गोराडीह के पांच, जगदीशपुर व कहलगांव के एक-एक स्कूल शामिल हैं। डीपीओ ने कहा कि जल्द से जल्द से स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना प्रारंभ किया जाए।ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में लापरवाही बरते जाने पर पर बीईओ, बीपीएम व बीआरपी तथा संबंधित स्कूल से संबद्ध प्रखंड स्तरीय कर्मियों समेत प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें
Ram Vilas Paswan Birthday: 'परिवार जिनका...', भाई रामविलास के जन्मदिन पर भावुक हुए पशुपति पारस; कह दी दिल की बातBihar Politics: बिहार को विशेष दर्जा देने को लेकर बड़ा अपडेट, दिल्ली से लौटते ही संजय झा ने दी नई जानकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।