Move to Jagran APP

Bihar Teacher News: कुलपति और रजिस्ट्रार की लड़ाई में फंसा 3516 शिक्षक-कर्मियों का वेतन-पेंशन; इस यूनिवर्सिटी का है मामला

पटना में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में टीएमबीयू के कुलपति और रजिस्ट्रार एक दूसरे से उलझ गए थे। इसके बाद अनुशासनहीनता के आरोप में कुलपति ने रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिया था। रजिस्ट्रार के निलंबन बाद विश्वविद्यालय का वित्तीय लेन-देन पूरी तरह ठप हो गया। जिस वजह से विश्वविद्यालय में कुल 1016 शिक्षक और शिक्षणेतर कर्मचारी और लगभग 2500 पेशनधारियों का भुगतान लटका हुआ है।

By Siddhant Raj Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 18 Jan 2024 10:09 PM (IST)
Hero Image
कुलपति और रजिस्ट्रार की लड़ाई में फंसा 3516 शिक्षक-कर्मियों का वेतन-पेंशन; इस यूनिवर्सिटी का है मामला
सिद्धांत राज, भागलपुर। टीएमबीयू के कुलपति और रजिस्ट्रार की लड़ाई का असर अब विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मी और पेंशनरों पर पड़ने लगा है। दोनों की लड़ाई में शिक्षक और कर्मियों के वेतन-पेंशन का मामला फंस गया है। अब शिक्षक और कर्मियों के दिसंबर माह के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। वहीं, पेंशनरों के पेंशन का भी भुगतान नहीं हुआ है। वेतन और पेंशन का भुगतान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के लाग इन आइडी और पासवर्ड के माध्यम से होता है।

पटना में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में टीएमबीयू के कुलपति और रजिस्ट्रार एक दूसरे से उलझ गए थे। इसके बाद अनुशासनहीनता के आरोप में कुलपति ने रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिया था। रजिस्ट्रार के निलंबन बाद विश्वविद्यालय का वित्तीय लेन-देन पूरी तरह ठप हो गया। जिस वजह से विश्वविद्यालय में कुल 1016 शिक्षक और शिक्षणेतर कर्मचारी और लगभग 2500 पेशनधारियों का भुगतान लटका हुआ है। जबकि शिक्षा विभाग द्वारा वेतन और पेंशन की राशि विश्वविद्यालय को भेज दी गई है।

नवंबर में वेतन और पेंशन के इतनी राशि का हुआ था भुगतान

दिसंबर महीने में नवंबर महीने का कुल 1016 शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों का वेतन की राशि 10,85,00,000 रुपये भुगतान किया गया था, तो वहीं पेंशन मद में लगभग 11,00,00,000 रुपये का भुगतान किया गया था।

पेंशन नहीं मिलने से बहुत परेशानी हो रही है। मेरी उम्र 89 वर्ष हो गई है। मैं 1994 में एसएसबी कालेज कहलगांव के हिंदी विभाग के रीडर पद से रिटायर हुआ था। पेंशन नहीं मिलने पर इस उम्र में भी विश्वविद्यालय जाना पड़ता है। जिससे काफी परेशानी होती है। - प्रो. लखन लाल आरोही, रिटायर्ड रीडर, एसएसबी कालेज कहलगांव

इस संदर्भ में 12 जनवरी को कुलपति से मिला था, तो उन्होंने कहा था कि चार दिन में भुगतान जो जाएगा। अबतक भुगतान नहीं हुआ है। रंजीत कुमार, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के महासचिव, टीएमबीयू

वेतन और पेंशन नहीं मिलने को लेकर सभी लोग परेशान हैं। संघ के प्रतिनिधियों के साथ इस मुद्दे पर कुलपति से मिलेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि वो राजभवन से बात कर इस समस्या का जल्द समाधान करें। - प्रो. जगधार मंडल, महासचिव भूस्टा, टीएमबीयू

विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार नहीं रहने की वजह से वेतन और पेंशन के भुगतान में देरी हुई है। हमने राजभवन से रजिस्ट्रार की मांग की है। संभावना है कि दो दिन में नए रजिस्ट्रार की नियुक्ति हो जाएगी। रजिस्ट्रार की नियुक्ति होते ही सभी के वेतन और पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा। - डॉ. जवाहर लाल, कुलपति, टीएमबीयू

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर! जल्द होगी 15 दिनों की स्पेशल ट्रेनिंग, BPSC ने बनाई योजना

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: बंपर नियुक्ति से निजी स्कूलों में शिक्षकों का संकट, सरकारी नौकरी और सैलरी से आकर्षित हो रहे टीचर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।