Move to Jagran APP

Bihar Train Accident: पटरी पर नहीं लौट पा रहीं ट्रेनें, सात घंटे एलटीटी तो चार घंटे लेट चली विक्रमशिला एक्सप्रेस, यात्री परेशान

बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद से ही ट्रेनें लेट हो रही हैं। अब तक कई ट्रेनें पटरी पर नहीं लौट पाईं हैं। सात घंटे एलटीटी तो विक्रमशिला एक्सप्रेस चार घंटे लेट तक चली। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By Alok Kumar MishraEdited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 17 Oct 2023 09:35 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, भागलपुर। दानापुर रेलमंडल के बक्सर-आरा रेलखंड पर रघुनाथपुर स्टेशन के पास नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से अबतक ट्रेनें पटरी पर नहीं लौट सकी हैं। पूर्व के तय रूट पर परिचालन होने के बावजूद ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से ही चल रही हैं।

सोमवार को भी 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस निर्धारित समय से चार घंटे विलंब से यहां पहुंची। इस ट्रेन का यहां पहुंचने का समय सुबह 8:15 बजे है, लेकिन दोपहर 12:20 बजे पहुंची। जबकि डाउन में लोकमान्य तिलक (एलटीटी) एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से शाम सात बजे तक सात घंटे विलंब से चल रही थी।

शाम 6:00 बजे पहुंचने वाली इस ट्रेन के रात 12:30-1:00 बजे तक पहुंचने की संभावना जताई गई। ट्रेनों के घंटों देरी से चलने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दूसरी ओर चल्फान और गंगाधर स्टेशनों के पास रेलवे पुल के गर्डर बदलने के कार्यों के कारण 19 अक्टूबर को सूरत एक्सप्रेस दो घंटे देरी से रवाना होगी। भागलपुर से सूरत के बीच चलने वाली 22948 अप सूरत एक्सप्रेस सुबह 6:45 बजे के बजाय 8:45 बजे भागलपुर से रवाना होगी।

सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन आज से

पूर्व मध्य रेल सहरसा- आनंदविहार- सहरसा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन सहरसा से प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को आनंद विहार के लिए खुलेगी। यह स्पेशल ट्रेन सेवा 17 सितंबर से सहरसा से शुरू होगी। हालांकि आनंदविहार से सहरसा के लिए यह स्पेशल ट्रेन 16 सितंबर को ही खुल चुकी है।

यह जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी त्योहार दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा आनंद विहार से सहरसा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।

सहरसा से हर मंगलवार को खुलेगी स्पेशल ट्रेनसहरसा स्टेशन से गाड़ी संख्या 01663 सहरसा- आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर 23 से 28 नवंबर 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को खुलेगी।

सहरसा स्टेशन से स्पेशल ट्रेन दिन के 02.30 बजे बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 01.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । उसी तरह गाड़ी संख्या 01664 आनंद विहार- सहरसा-फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

गाड़ी सं. 01664 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 16 अक्टूबर 2023 से 27 नवंबर 2023 तक चलेगी। आनंद विहार से स्पेशल ट्रेन दिन के 11.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी।

यहां होगा स्टॉपेज

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेनआनंद विहार-सहरसा- आनंदविहार पूजा स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच, शयनयान श्रेणी के 15 कोच एवं साधारण श्रेणी के तीन कोच होंगे।

यह भी पढ़ें- बिहार के बक्सर में फिर बेपटरी हुई ट्रेन, मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

यह भी पढ़ें-  कोई दिल्‍ली में पढ़ रही बेटी तो कोई रिश्तेदार से मिलकर लौट रहा था अपने घर, लेकिन जाना पड़ गया अस्पताल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।